HBSE ने जारी किया डीएलएड परीक्षा का परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी...ऐसे देखें रिजल्ट

Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Sep, 2024 08:36 PM

hbse released the result of d el ed exam

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा  करवाई गई डीएलएड प्रवेश वर्ष-2022 द्वितीय वर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष-2019, 2020, 2021 व 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर परीक्षा जुलाई-2024 का परिणाम घोषित कर दिया

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा  करवाई गई डीएलएड प्रवेश वर्ष-2022 द्वितीय वर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष-2019, 2020, 2021 व 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर परीक्षा जुलाई-2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षाबोर्ड की वेबसाइट WWW.Bseh.org.ln पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं। भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 20 हजार 958 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 7 व 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा के लिए एक माह पूर्व फॉर्म निकाल दिए जाएंगे तथा परीक्षा समय पर ही आयोजित करवाई जाएंगी।

परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 की द्वितीय वर्ष की नियमित परीक्षा में 16 हजार 892 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 12 हजार 617 उत्तीर्ण विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.69 रही है।

 शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर परीक्षा में 2381 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। जिनमें से 1220 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 51.24 रही। उन्होंने बताया कि प्रवेश वर्ष 2021-2023 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर परीक्षा में 484 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 240 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 49.59 रही तथा प्रवेश वर्ष 2021-2023 द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर परीक्षा में 1085 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 833 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 76.77 रही।

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि संबंधित छात्र अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर देख सकते है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते है तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!