नेशनल गेम्स में छाए हरियाणा के पहलवान, जीता गोल्ड और ब्राॅन्ज मैडल

Edited By Isha, Updated: 16 Feb, 2025 06:37 PM

haryana wrestlers shine in national games

हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवानों ने एक बार फिर से हरियाणा और इलाके का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए नेशनल गेम्स में पहलवानों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। 60 किलो भार

बहादुरगढ़( प्रवीन धनखड़): हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवानों ने एक बार फिर से हरियाणा और इलाके का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए नेशनल गेम्स में पहलवानों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। 60 किलो भार वर्ग की ग्रीको रोमन स्पर्धा में पहलवान साहिल ने गोल्ड मैडल हासिल किया है। वहीं 125 किलो भार वर्ग फ्री स्टाईल में जयप्रकाश ने कांस्य पदक हासिल किया है। जयप्रकाश जाट रेजिमेंट में हवलदार के पद पर सेवारत भी है।

विजेता पहलवानों का अखाड़े में पहुंचने पर कोच और साथी पहलवानो ंके साथ कुश्ती प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। फूलमालाओं के साथ मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। पहलवानों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच को देते हुए अपना अगला लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप में पदक हासिल करना बताया है।

नेशनल गेम्स के साथ ही दिल्ली में हुए गुरू मुन्नी गोल्ड कप में भी अखाड़े के पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। सब जूनियर गु्रप के पहलवान अर्जुन रूहल ने ओपन वेट गु्रप में खेलते हुए लगातार पांच कुश्ती जीतकर खिताब हासिल किया है। अर्जुन रूहल को इनामी राशि के साथ गदा देकर सम्मानित किया गया। ओपन वेट कैटगरी में पहलवान हरदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं 60 किलो भार वर्ग में पहलवान योगेश ने पहला और 66 किलो भार वर्ग में पहलवान विकास ने तीसरा स्थान हासिल किया है। कुश्ती कोच अर्जुन अवार्डी धर्मेन्द्र पहलवान ने बताया कि पहलवानों की उपलब्धि से नए पहलवानों को उर्जा और एक दिशा मिलती है।

 
हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में सैंकड़ों बाल पहलवान से लेकर अन्र्तराष्ट्रीय पहलवान भी कुश्ती की तकनीक सीखने और मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इनकी तैयारियों के लिए भी कोचों की पूरी टीम सुबह और शाम जीतोड़ मेहनत भी कर रही है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!