Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Apr, 2025 05:25 PM

मंगलवार को UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें हरियाणा में हिसार में जन्मी हर्षिता गोयल ने ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया है। हर्षिता गुजरात के वडोदरा में पली-बढ़ी है। हर्षिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने...
डेस्कः मंगलवार को UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें हरियाणा में हिसार में जन्मी हर्षिता गोयल ने ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया है। हर्षिता गुजरात के वडोदरा में पली-बढ़ी है। हर्षिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ वडोदरा से बीकॉम की है। पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को अपना वैकल्पिक विषय चुनकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
तीसरे अटेंप्ट में परीक्षा पास की
अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए हर्षिता गोयल ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। मेरी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। UPSC में यह मेरा तीसरा अटेंप्ट था। आखिरकार मैंने UPSC क्रैक कर लिया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में मैं रोजाना कोशिश करती थी कि 7 से 8 घंटे टाइम दे पाऊं। हालांकि, मेरा कोई फिक्स शेड्यूल नहीं था। फिर भी मैं कोशिश करती थी कि जितना भी पढूं, उतने समय में अपना बेस्ट दूं। वही मैंने किया। मुझे खुशी है कि मैंने जितना किया, उतना पूरी मेहनत, ईमानदारी से किया और लगातार किया।
पापा का सपना हुआ पूरा : हर्षिता
हर्षिता ने कहा कि मैंने सोचा भी नहीं था कि ऑल इंडिया रैंक 2 आ जाएगी। मुझे खुशी इस बात की ज्यादा है कि मेरे पापा का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज में मेरे परिवार से कोई नहीं है। मैं पहली हूं, जिसने कोशिश की। मेरे पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं, और मेरी मां हाउस वाइफ हैं।
बता दें इसके अलावा झज्जर के आदित्य विक्रम अग्रवाल ने 9वीं रैंक हासिल की है। पानीपत की रहने वाली शिवानी पांचाल ने 53वीं रैंक हासिल की है। प्रदेश के कुल 9 युवाओं का चयन हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)