Haryana TOP 10: सोहना में आज बायोडायवर्सिटी पार्क की आधारशिला रखेंगे CM मनोहर लाल, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 08 Dec, 2022 06:52 AM

haryana top 10 read top news of haryana pradesh

इस दौरान मनोहर लाल नौकायान के खिलाड़ियों से भी रूबरू होंगे और इन खिलाड़ियों के लिए कोई घोषणा भी कर सकते हैं।

डेस्क: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज अरावली पहाड़ी की तलहटी में स्थित  सोहना के दमदमा गांव में करीब 420 एकड़ जमीन में बनने वाले बायोडायवर्सिटी पार्क की आधारशिला रखेंगे। इसी के साथ करीब 80 एकड़ भूमि में फैली दमदमा झील को भी विकसित किया जाएगा। इस मौके पर गुरूग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह व सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह छोकर भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मनोहर लाल नौकायान के खिलाड़ियों से भी रूबरू होंगे और इन खिलाड़ियों के लिए कोई घोषणा भी कर सकते हैं। 

हरियाणा कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी, पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे सभी नेता : अशोक अरोड़ा

पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कांग्रेस की गुटबाजी से इनकार करते हुए इसे प्रजातंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार बताया है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करते हैं, तो फिर यह गुटबाजी कैसे ?

दिल्ली में चला AAP का झाड़ू, CBI और ED जैसी एजेंसियां का डर भी रहा बेअसर : अशोक तंवर

डॉ. तंवर ने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर MDC दिल्ली के चुनावों को लटका कर रखा ताकि वे गुजरात विस चुनावों में पार्टी का नेतृत्व न कर सकें मगर दिल्ली वासियों ने भाजपा के इस षड्यंत्र को बखूबी समझा और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने दिया एकजुटता का संदेश, बोले- अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

 शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी नेताओं को एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को अपनी बात पार्टी प्लेटफार्म पर रखनी चाहिए। अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने कसी कमर, प्रदेश स्तर पर बनाई कमेटियां, देखें पूरी लिस्ट

राव दान सिंह को भारत जोड़ा यात्रा के लिए हरियाणा का इंचार्ज बनाया गया है। इसी के साथ पार्टी द्वारा कई कमेटियों का भी गठन किया गया है।

हरियाणा में फिर लिखे मिले खालिस्तान समर्थक नारे, आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर ली जिम्मेदारी

बता दें कि चारदीवारी पर नारे लिखे होने की एक वीडियो भी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से जारी किया गया है। 

राहुल गांधी केवल हवा बना सकते हैं, काम हम सभी को ही करना होगा : कैप्टन अजय यादव

 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" पर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी केवल हवा बना सकते हैं उसको कैसे भुनाना है, यह हमें ही तय करना होगा। 

किरण चौधरी को लेकर बेटी श्रुति का बयान, मां पर निशाना साधने वालों को लेकर भी कही बड़ी बात

कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी ने उनकी मां किरण चौधरी पर उंगली उठाने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए  कहा कि उन लोगों ने यह बेहद गलत काम किया। 

पुलिस थानों में दलालों की एंट्री बैन होने का पत्र वायरल होने से मचा हड़कंप,विज ने जारी किए थे आदेश

अनिल विज द्वारा यह आदेश जारी किए गए थे कि सुविधा शुल्क के लेनदेन के जरिया (दलालों) पर तुरंत प्रभाव से नकेल कसी जाए।

दिल्ली की लड़की को पानीपत के लड़के से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, शादी के लिए नहीं माना तो काट ली नस

दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने पानीपत के युवक पर इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद शादी की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। 

गैंगस्टर रामकरण की अवैध संपत्ति पर चला पीला पंजा, पिता बोले- बेटे को पहले ही कर चुका हूं बेदखल

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में भी बदमाशों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच सोनीपत में भी कुख्यात गैंगस्टर रामकरण की कई संपत्तियों को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!