हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास, इस कठिन परीक्षा में देशभर में पाई पहला स्थान

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Sep, 2025 10:09 PM

haryana s daughter kareena got first place in net

करीना ने ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। किसान परिवार से आने वाली करीना की इस उपलब्धि ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।

झज्जर : झज्जर जिले के माजरा गांव की रहने वाली करीना कादयान ने CSIR-UGC NET परीक्षा में ऑल इंडिया पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। किसान परिवार से आने वाली करीना की इस उपलब्धि ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।

जानकारी के अनुसार, करीना के पिता सोमवीर सिंह खेतीबाड़ी करते हैं, जबकि उनकी माता पिंकी देवी गृहिणी हैं। 4 बहनों में सबसे बड़ी करीना शुरू से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट रहीं। उनके परिवार ने हमेशा उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया। करीना का कहना है कि उन्हें पढ़ाई के संस्कार बचपन से ही मिले और परिवार के सहयोग ने हर चुनौती को आसान बना दिया।

10वीं-12वीं में भी किया था शानदार प्रदर्शन

करीना ने अपनी स्कूली पढ़ाई गांव के सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरा से की और मैट्रिक व बारहवीं में शानदार अंक प्राप्त किए। इसके बाद उन्होंने रोहतक स्थित महारानी किशोरी बाई जाट कॉलेज से बीएससी और चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसा से माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी पूरी की। उनकी प्रोफेसर दूहन ने उन्हें जेआरएफ की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद उन्होंने इस परीक्षा को लक्ष्य बना लिया।

16 से 18 करती थी पढ़ाई

करीना ने बताया कि तैयारी के दौरान प्रतिदिन 16 से 18 घंटे पढ़ाई की और मॉक टेस्ट व टेस्ट सीरीज के जरिए स्वयं को परखा। लगातार मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने इस कठिन परीक्षा में 100 परसेंटाइल और 178.5 अंक हासिल किए। इस उपलब्धि के साथ करीना हरियाणा की पहली बेटी बन गईं, जिन्होंने यह गौरव हासिल किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!