Edited By Manisha rana, Updated: 03 Dec, 2023 04:27 PM

हरियाणा के बहादुरगढ़ के किसान की बेटी हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल सर्विस कॉम्पिटेटिव का एग्जाम पास करके जज बन गई है। जसौरखेड़ी गांव की 24 वर्षीय हिमानी देशवाल ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल सर्विस कॉम्पिटेटिव एक्जाम में छठा रैंक हासिल किया है।
बहादुरगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ के किसान की बेटी हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल सर्विस कॉम्पिटेटिव का एग्जाम पास करके जज बन गई है। जसौरखेड़ी गांव की 24 वर्षीय हिमानी देशवाल ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल सर्विस कॉम्पिटेटिव एक्जाम में छठा रैंक हासिल किया है। हिमानी की कामयाबी से उसके पैतृक गांव और आसपास के क्षेत्र में जश्न का माहौल बना हुआ है औक उसे शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
हिमानी देशवाल ने बताया कि उनके पिता दिनेश देशवाल एक साधारण किसान है और माता कविता गृहिणी है। हिमानी ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसे खूब पढ़ाया लिखाया, जिसकी बदौलत आज वह जज बन गई है।
2022 में पास की थी LLB की परीक्षा
हिमानी ने रोहतक स्थित एमडीयू यूनिवर्सिटी से साल 2022 में एलएलबी की परीक्षा पास की थी। तभी से उसने जुडिशल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी थी। हिमानी ने अपनी 12वीं की पढ़ाई खरखोदा स्थित प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है। हिमानी का कहना है कि यह टेस्ट बेहद मुश्किल था, इसके लिए उसने काफी समय तक सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी। ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ उसने ऑनलाइन पढ़ाई भी की और अब उसके माता-पिता का सपना पूरा हो गया है। हिमानी देशवाल का कहना है कि वह आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी। वहीं हिमानी देशवाल का एक छोटा भाई भी है, जो दिल्ली में ऑडिएटर के पद पर तैनात है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)