Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Feb, 2025 07:59 PM

हरियाणा के झज्जर का बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। बुधवार को सुबह नोएडा एसटीएफ और मेरठ पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। जब सरेंडर करने को कहा तो बदमाश जीतू ने फायरिंग कर दी।
झज्जर : हरियाणा के झज्जर का बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। बुधवार को सुबह नोएडा एसटीएफ और मेरठ पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। जब सरेंडर करने को कहा तो बदमाश जीतू ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद टीम की कार्रवाई में बदमाश मारा गया।
जानकारी के अनुसार किसी समय जीतू वेटलिफ्टिंग में 2 बार मेडल भी जीत चुका है। इसी वजह से रोहतक में जिम चलाता था। जीतू झज्जर जिले के आसौदा गांव का रहने वाला था। साल 2016 में उस पर अपने ही गांव में सरपंच और उसके पिता की हत्या का आरोप लगा। इसके बाद वह फरार हो गया और फिर कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया। वहीं परिजनों ने कहा कि हमारे लिए तो वो पहले ही मर चुका था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)