हरियाणा क अभिलाष को UPSC परीक्षा परिणाम में मिला 129 वीं रैंक, छठे प्रयास में पाया मुकाम

Edited By Isha, Updated: 23 Apr, 2025 03:59 PM

haryana s abhilash got 129th rank in upsc exam result

बहादुरगढ़ निवासी अभिलाष सुंदरम ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 129 वीं रैंक हासिल की है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर अभिलाष सुंदरम बेहद खुश है। वह फिलहाल बेंगलुरु में इंडियन ट्रेड सर्विसेज

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ निवासी अभिलाष सुंदरम ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 129 वीं रैंक हासिल की है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर अभिलाष सुंदरम बेहद खुश है। वह फिलहाल बेंगलुरु में इंडियन ट्रेड सर्विसेज की ट्रेनिंग पर है। 2 मई को बहादुरगढ लौटने पर अभिलाष का जोरदार स्वागत भी किया जाएगा। बंगलोर  से भेजे एक संदेश में अभिलाष सुंदरम ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 129 वीं रैंक हासिल करने पर खुशी जाहिर की है। इतना ही नहीं उसने यह खुशी अपने दोस्तों के साथ सांझा भी की। वह आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं और पीड़ितों को न्याय दिलवाना चाहते हैं।

बहादुरगढ़ शहर के बराही रोड पर रहने वाले अभिलाष त्रिवेणी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल  के संचालक एस श्याम के बेटे हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभिलाष ने हिम्मत नहीं हारी। उसने 421वीं रैंक से 129वीं रैंक तक का सफर अपनी मेहनत के बलबूते पर हासिल किया। अभिलाष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई त्रिवेणी स्कूल से की है। अभिलाष की मां संगीता वर्मा त्रिवेणी स्कूल की डायरेक्टर हैं। माता-पिता सहित पूरे परिवार ने अभिलाष को सफलता पर खुशी जताई है। अभिलाष ने बेंगलुरु में अपने दोस्तों के साथ अपनी सफलता का जशन मनाया और उसके दोस्तों ने उसे शुभकामनाएं भी दी।

अभिलाष ने कहा के पूरे परिवार, दोस्तों, शिक्षकों ने उसे बहुत स्पोर्ट किया। परीक्षा पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया पद प्राप्त करने पर समाज के कार्यों की तरफ भी ध्यान दिया जाएगा। अभिलाष ने बताया कि वह इससे पहले हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा भी दो बार पास कर चुके हैं। अभिलाष ने बताया कि अपने पिता के सपने को अपनी आंखों से देखना शुरू किया था तथा  कड़ी मेहनत व लगातार प्रयासों से मुकाम हासिल किया। अब वे आईपीएस अधिकारी बन कर देश सेवा करेंगे और पीड़ितों को न्याय दिलवाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!