Haryana News: हरियाणा में महंगी हुई बस सेवा, इस रूट का बढ़ा किराया, फटाफट चेक करें नई लिस्ट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Oct, 2025 01:07 PM

haryana roadways fare increase in sonipat to gohana route check new fare list

हरियाणा में ग्रीनफील्ड NH-352 ए पर मोहाना के पास टोल प्लाजा बना है, जो चालू हो गया है। इसके बाद रोडवेज ने बस का किराया 5 रुपये बढ़ा दिया गया है। सोनीपत से जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।

डेस्कः अब हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रा करने महंगा हो गया है। दरअसल, हरियाणा में ग्रीनफील्ड NH-352 ए पर मोहाना के पास टोल प्लाजा बना है, जो चालू हो गया है। इसके बाद रोडवेज ने बस का किराया 5 रुपये बढ़ा दिया गया है। 

इसके सीधा असर सोनीपत से जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। जानकारी के अनुसार अब सोनीपत से गोहाना जाने वाले यात्रियों को 45 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा। पहले इस रूट पर जाने के लिए 40 रुपये देने पड़ते थे। इसके अलावा गोहाना से बड़वासनी और सोनीपत से खेड़ी दमकन का किराया 10-10 रुपये बढ़ाया गया है। बता दें प्रतिदिन हजारों यात्री इस मार्ग पर सफर करते हैं। गोहाना रूट पर हर 15 मिनट में बस सेवा उपलब्ध रहती है। वहीं, मोहाना टोल प्लाजा चालू होने के बाद रोडवेज प्रशासन की ओर से नई किराया सूची जारी की है। 

सोनीपत-गोहाना रूट पर बढ़ा पांच रुपये किराया

स्टेशन सुपरवाइजर सुरेंद्र दुग्गल ने कहा कि मोहाना के पास टोल शुरू होने के चलते किराए में बढ़ोतरी की गई है। सोनीपत-गोहाना रूट पर हर बस स्टाप पर पांच रुपये किराया बढ़ा दिया गया है।

सोनीपत से गोहाना रूट किराया

PunjabKesari

वापसी: गोहाना से सोनीपत रूट किराया

PunjabKesari

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!