हरियाणा में छात्र के साथ बर्बरता: स्कूल में पहले खिड़की से उल्टा बांधा, फिर थप्पड़ मारकर पीटा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Sep, 2025 06:49 PM

haryana panipat student tied hung upside down to school window and beaten

हरियाणा के पानीपत में एक स्कूल में 7 वर्षीय छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। छात्र को स्कूल की खिड़की से उल्टा बांधकर और खूब थप्पड़ मारकर पीटा गया।

डेस्कः हरियाणा के पानीपत में एक स्कूल में 7 वर्षीय छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। छात्र को स्कूल की खिड़की से उल्टा बांधकर और खूब थप्पड़ मारकर पीटा गया। यह घटना तब सामने आई जब स्कूल के ड्राइवर ने उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में छात्र को उसके सहपाठियों के सामने पीटा जा रहा था।

छात्र के माता-पिता ने जब यह वीडियो देखा, तो वे स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रिंसिपल रीना ने बताया कि यह घटना स्कूल के वैन ड्राइवर अजय ने की है और उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने ड्राइवर को डांटने के लिए कहा था। बाद में बच्चे के माता-पिता प्रिंसिपल के साथ ड्राइवर के घर गए, जहां 20 से 25 झगड़ालू युवकों ने उनका सामना किया और उन्हें डराने की कोशिश की। परिवार ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बच्चे की मां डोली ने बताया कि उनका बेटा इस साल ही सरिजन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में दाखिल हुआ है। उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम पर वीडियो देखकर उन्हें झटका लगा, जिसमें उनका बेटा खिड़की से उल्टा बंधा था। वीडियो में प्रिंसिपल भी अन्य बच्चों को थप्पड़ मारती नजर आईं। प्रिंसिपल ने बताया कि 13 अगस्त को छात्र स्कूल से काम लेकर नहीं आया था, इसलिए पुरुष शिक्षक न होने के कारण ड्राइवर को बच्चे को समझाने के लिए भेजा गया था।

छात्र ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर अजय ने उसे रस्सी से बांधकर खिड़की से उल्टा लटका दिया और मारपीट की। इसके अलावा अजय ने अपने दोस्तों को वीडियो कॉल पर पिटाई दिखाई और वीडियो व फोटो भी बनाए।

प्रिंसिपल रीना ने कहा कि ड्राइवर का व्यवहार अनुचित था, इसलिए उसे अगस्त में नौकरी से निकाला गया। परिवार की शिकायतों के बाद उन्होंने ड्राइवर के घर जाकर स्थिति का सामना किया। उन्होंने परिवार के साथ अपनी समर्थन जताई। हालांकि प्रिंसिपल ने बच्चों को सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की बात भी स्वीकार की और कहा कि बच्चों ने सगी बहनों के साथ बुरा व्यवहार किया था, जिसके कारण ड्राइवर ने उन्हें सजा दी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!