हरियाणा के इस गांव के नाम बदलने पर मचा घमासान, एसडीएम के पास पहुंचे ग्रामीणों

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Sep, 2025 11:26 AM

haryana news ruckus over changing the name of this village in sonipat

सोनीपत जिले के दो गांवों गढ़ी उजाले खां और गढ़ी सराय नामदार खां के नाम बदले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि, गढ़ी सराय नामदार खां गांव का नाम बदलने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।

डेस्कः हरियाणा में पिछले कुछ वर्षों से गांवों के नाम बदलने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस मुहिम का उद्देश्य गुलामी की मानसिकता दर्शाने वाले या असहज करने वाले नामों को बदलना है। इसी क्रम में सोनीपत जिले के दो गांवों गढ़ी उजाले खां और गढ़ी सराय नामदार खां के नाम बदले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि, गढ़ी सराय नामदार खां गांव का नाम बदलने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।

गढ़ी सराय नामदार खां को "सुंदर नगर" बनाने का प्रस्ताव, ग्रामीणों ने जताया विरोध

सोनीपत जिले का गांव गढ़ी सराय नामदार खां अब "सुंदर नगर" के नाम से जाना जा सकता है। मगर, इस नए नाम पर गांव दो गुटों में बंट चुका है। एक पक्ष का आरोप है कि सरपंच सुंदर सिंह अपने नाम से गांव का नाम रखना चाहते हैं, जबकि गांव का नाम किसी महापुरुष या बलिदानी के नाम पर रखा जाना चाहिए। सोमवार को ग्रामीण एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय से मिले और प्रस्तावित नाम पर कड़ा ऐतराज जताया। ग्रामीणों का कहना है कि बिना ग्राम सभा की बैठक के यह निर्णय लिया गया, जो पंचायत नियमों का उल्लंघन है।

गांव में कई सुंदर हैं, राजनीति की जा रही है: सरपंच 

गांव के सरपंच सुंदर सिंह ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि ग्राम सभा की बैठक बुलाकर ही नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि, "गांव में सुंदर नाम के कई लोग हैं। विरोध कर रहे लोग पंचायत चुनाव के समय से ही मेरे विरोधी हैं और अब इसे राजनीतिक रंग दे रहे हैं।" सरपंच ने उदाहरण देते हुए कहा कि पास के गांव गढ़ी उजाले खां का नाम कृष्ण नगर रखने का प्रस्ताव भी आया है। वहां के सरपंच के चाचा का नाम कृष्ण है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि गांव का नाम उन्हीं के नाम पर रखा जा रहा है।

हरियाणा में अब तक दो दर्जन गांवों के नाम बदले जा चुके

गौरतलब है कि हरियाणा में गांवों के नाम बदलने की यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है। 2015 में फतेहाबाद की एक 12 वर्षीय बच्ची ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने गांव का नाम बदलने की मांग की थी क्योंकि उसका नाम ‘गंदा’ था। इसके बाद उसका नाम बदलकर अजीत नगर कर दिया गया और यहीं से यह सिलसिला शुरू हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और वर्तमान सीएम नायब सैनी के कार्यकाल में अब तक करीब दो दर्जन गांवों के नाम बदले जा चुके हैं।

बदले गए कुछ प्रमुख गांवों के नाम

सोनीपत: धनाना अलादादपुर → शिवनगरी, मोहम्दाबाद → प्रेमसुख नगर

यमुनानगर: बिलासपुर → व्यासपुर, अलीपुरा → आर्यपुरम

भिवानी: दुर्जनपुर → सज्जनपुर

हिसार: ढाणी गारण → हंसनगर

महेंद्रगढ़: अकबरपुर नांगल → नांगल हरनाथ

झज्जर: इस्लामगढ़ → छुछकवास

गुड़गांव भी बन चुका है गुरुग्राम

गांवों के साथ-साथ एक जिले का नाम भी बदला जा चुका है। हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव का नाम अब गुरुग्राम कर दिया गया है। यह बदलाव गुरु द्रोणाचार्य के सम्मान में किया गया था। इसके अतिरिक्त, हिसार के मोहम्मदपुर रोही का नाम भजनगढ़ रखने पर भी चर्चा चल रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!