Haryana: साइबर ठगी के शिकार 21 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, ठगों ने पैस दोगुने करने का दिया था लालच...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Oct, 2025 10:14 AM

haryana news 21 year old student commits suicide after being cyber scam

पलवल में साइबर ठगी के जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवाने के बाद एक 21 वर्षीय छात्र ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के परिजनों ने पुलिस कप्तान पलवल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : साइबर ठगों के बुने जाल में फंसकर लोग किस तरह अपने जीवन भर की न केवल पूंजी लूट रहे हैं। बल्कि जान भी गंवा रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण हरियाणा के पलवल में देखने को मिला। इस मामले में पलवल के गांव जटोला थाना गदपुरी निवासी एक 21 वर्षीय छात्र सर्वेश की मौत के बाद छोटे लालच में फंसकर आर्थिक नुकसान में जीवन भर की कमाई गंवाने वाले युवकों के लिए बड़ा सबक भी है। 

पीड़ित गांव जटोला बघौला निवासी प्रमोद ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई सर्वेश जोकि एमबीए का छात्र है, जिसने एक पानी का प्लांट भी लगाया हुआ है। पीड़ित ने बताया कि सर्वेश को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर पहले 5 हजार अपने खाते में डलवा कर 7250 रुपये वापिस देकर अपने जाल में फंसाकर करीब साढ़े 3 लाख विभिन्न खातों में डलवा लिए। यह रुपये पीड़ित ने अपने माता और पिता एवं स्वयं के खाते से डाले थे। जब सर्वेश ने अपने रुपये ठगों से वापिस मांगे। तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद परेशान सर्वेश ने भी फोन पर साइबर ठगों को पैसे वापिस न मिलने पर आत्महत्या की बात कही। पीड़ित के अनुसार जिसकी रिकॉर्डिंग भी पीड़ित परिवार के पास है, जिस शिकायत पर गदपुरी थाना पलवल में साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। 

इस मामले में अब पीड़ित परिवार ने पुलिस कप्तान से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने इस मामले को पलवल सीआईए में ट्रांसफर कराकर जल्द परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पलवल एसपी से मिले इस आश्वासन के बाद परिजन भी संतुष्ट नजर आए है और उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद भी जगी है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!