हिमाचल में इमारत हादसे में हरियाणा के जवान की मौत, चार महीने बाद होनी थी रिटायरमेंट

Edited By Shivam, Updated: 16 Jul, 2019 10:02 PM

हिमाचल के सोलन में धराशायी हुई चार मंजिल इमारत के नीचे दबने से जींद की रामबीर कॉलोनी निवासी असफल राइफल में तैनात सूबेदार बलविंदर की अकाल मौत हो गई। आज दोपहर को लगभग एक बजे उनका शव रामबीर कॉलोनी में पहुंचा। यहां सेना के जवानों ने उन्हें सलामी देकर...

जींद (जसमेर मलिक): हिमाचल के सोलन में धराशायी हुई चार मंजिल इमारत के नीचे दबने से जींद की रामबीर कॉलोनी निवासी असफल राइफल में तैनात सूबेदार बलविंदर की अकाल मौत हो गई। आज दोपहर को लगभग एक बजे उनका शव रामबीर कॉलोनी में पहुंचा। यहां सेना के जवानों ने उन्हें सलामी देकर अंतिम संस्कार किया। बलविंदर को उनके नौ साल के बेटे जतिन ने मुखाग्निी दी।

PunjabKesari, assam rifles,

बलिवंदर की पत्नी मोनिका को असम राइफल के नायक सूबेदार डिम्पल कुमार ने तिरंगा भेंट किया। यहां अंतिम संस्कार के समय तहसीलदार कर्ण सिंह, शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार समेत सेना के कई जवान व सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी निवासी मौजूद थे।

PunjabKesari, jind

ऐसे हुआ था हादसा
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ था उस समय असम राइफल के लगभग 30 जवान एक रेस्टोरेंट में चाय पीने गए थे। उसी समय बिल्डिंग गिर गई और इसके नीचे सभी जवान दब गए। असम राइफल के हवलदार रामभज ने बताया कि बलविंदर सिंह बहुत ही बहादुर अधिकारी थे।

PunjabKesari, jind

बलविंदर सिंह अभी चार महीने बाद ही रिटायर होने वाले थे। बलविंदर सिंह अपने पीछे विधवा पत्नी मोनिका, बड़ी लड़की रोहिणी, छोटी लड़की कुसुम तथा सबसे छोटा लड़का जतिन छोड़ गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!