दिल्ली ब्लास्ट के बाद High Alert जारी, हथिनीकुंड बैराज पर 6 पुलिसकर्मी तैनात, संदिग्धों पर रख रहे नजर

Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Nov, 2025 05:03 PM

haryana high alert after delhi blasts policemen deployed at hathinikund barrage

यूपी और उत्तराखंड को हरियाणा से जोड़ने वाले हथिनीकुंड बैराज पर प्रताप नगर थाने के 6 कर्मचारियों को तैनात किया है। पुलिसकर्मी लगातार संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की गहनता से छानबीन कर रहे हैं।

यमुनानगर (परवेज खान) : राजधानी दिल्ली में ब्लास्ट के बाद इंटरस्टेट नाकों पर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है। इस घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी और उत्तराखंड को हरियाणा से जोड़ने वाले हथिनीकुंड बैराज पर प्रताप नगर थाने के 6 कर्मचारियों को तैनात किया है। पुलिसकर्मी लगातार संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की गहनता से छानबीन कर रहे हैं।

इस ब्लास्ट की घटना के बाद हरियाणा के डीजीपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। यमुनानगर में डीजीपी के आदेशों की पालना होती नजर आ रही है। यमुनानगर जिला कलानौर और हथनीकुंड बैराज पर उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है। हथनीकुंड बैराज और उसके आगे लगता ताजेवाला नाके पर प्रताप नगर पुलिस ने 6 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

प्रतापनगर के थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज और प्रताप नगर 2 जगह नाकों पर 12 मुलाजिम लगाए गए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन नजर आए उनकी गहनता से जांच और पूछताछ की जाए। हथिनीकुंड बैराज का नाका हरियाणा को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को आपस में जोड़ता है। कई बार इस जगह पर अवैध गतिविधियां भी नजर आई हैं। ऐसे में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है ताकि संदिग्ध पर नजर रखी जा सके।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!