पानीपत में जमकर गरजे राहुल गांधी, बोले- BJP के शासन में बेरोजगारी का चैंपियन बन गया हरियाणा

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 06 Jan, 2023 04:44 PM

haryana has become champion of unemployment  rahul gandhi

राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हरियाणा ‘बेरोजगारी का चैंपियन' बन गया है और इस प्रदेश में युवा शक्ति जाया हो रही है।

पानीपत: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पानीपत में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हरियाणा ‘बेरोजगारी का चैंपियन' बन गया है और इस प्रदेश में युवा शक्ति जाया हो रही है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे देश को जोड़ रही है और करोड़ों लोग अब ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोल रहे हैं। राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि जितना धन आधे हिंदुस्तान के हाथ में है, उतना धन सबसे अमीर 100 लोगों के पास है। उन्होंने रैली में मौजूद हजारों लोगों से पूछा कि क्या आपको इसमें न्याय दिखाई देता है?

 

जीएसटी और नोटबंदी को बताया छोटे मजदूर को खत्म करने का हथियार

 

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन गए हैं। एक हिंदुस्तान किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों और बेरोजगार युवाओं का है। इसमें करोड़ों लोग रहते हैं। दूसरा हिंदुस्तान 200-300 लोगों का है जिनके पास पूरा का पूरा धन है।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी ने नोटबंदी की और गलत जीएसटी को लागू किया। ये कोई नीतियां नहीं थीं, बल्कि छोटे और मध्यम व्यापारों को खत्म करने के हथियार थे। इन दो हथियारों ने छोटे और मझोले व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।'' राहुल गांधी ने हरियाणा में बेरोजगारी की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आज 21वीं सदी में हरियाणा बेरोजगारी का चैंपियन है। आज बेरोजगारी 38 प्रतिशत है। यह कोई खुशी की बात नहीं है। हरियाणा में युवा शक्ति जाया हो रही है।''

 

अग्निवीर योजना को लेकर भी सरकार पर हावी दिखे राहुल

 

वहीं सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि ये (भाजपा) कहते हैं कि हम देशभक्त हैं। मुझे इनकी देशभक्ति समझाओ। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान में लाखों युवा सुबह चार बजे उठकर दौड़ लगाते हैं और ये युवा तिरंगा की रक्षा करने का सपना देखते हैं... पहले हर साल 80 हजार युवा सेना के लिए चयनित होते थे। वे अलग अलग राज्यों में तैनात होते थे। ये जवान अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए लगाते थे, सीमा पर खड़े होते थे, उसकी निगरानी करते थे। देश की खातिर अपना खून देने के लिए ये युवा सेना में भर्ती होते थे।'' उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को सेना में भर्ती होने पर उचित प्रशिक्षण और 15 साल की सेवा और सेवानिवृत्ति के बाद यथोचित सुविधा का वादा किया जाता था, लेकिन ‘अग्निपथ' योजना ने इन वादों को तोड़ दिया है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जब मैं यह सब बातें करता हूं तो भाजपा के लोग कहते हैं कि मैं सेना के खिलाफ बातें कर रहा हूं। मैं तो सेना के भले के लिए बात कर रहा हूं।''

 

राहुल ने कहा कि, हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे

 

वहीं राहुल ने बीजेपी के लोगों पर पूरे देश में डर और नफरत फैलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ये सब योजनाएं डर फैलाती हैं। ये पहले डर फैलाते हैं और फिर उसे नफरत में बदल देते हैं।'' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान सिर्फ मैं ही नहीं खोल रहा हूं, बल्कि करोड़ों लोग खोल रहे हैं। यात्रा ने नफरत को मिटाने का काम किया है। यह यात्रा भारत को जोड़ने का काम कर रही है।''

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!