Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Oct, 2025 12:56 PM

हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष आज एएसआई संदीप लाठर के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की।
जुलाना (विजेंदर सिंह) : हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष आज एएसआई संदीप लाठर के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने एएसआई के परिजनों से 40 मिनट कर बातचीत की।
राज्यपाल असीम कुमार घोष के जुलाना पहुंचने से पहले एएसआई संदीप लाठर के घर के बाहर और गलियों में पुलिस तैनात की गई थी। वहीं, सुबह से ही नगर पालिका के कर्मचारियों की ओर से गलियों की सफाई की गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि कुछ देर में हरियाणा के राज्यपाल के आने के चलते नगर पालिका ने इलाके की गलियों की सफाई की है।