Edited By Saurabh Pal, Updated: 14 Jun, 2023 06:48 PM

हरियाणा की मनोहर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 6वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए पेंशनरों और सरकारी कर्मचारियों का 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है।
चंडीगढ़: हरियाणा की मनोहर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 6वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए पेंशनरों और सरकारी कर्मचारियों का 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद महंगाई बढ़कर 221 हो गया है। वहीं बता दें कि इससे पहले महंगाई भत्ता 212 था जो 9 प्रतिशत बढ़ने के बाद 221 हो गया है। राज्य के वित्त विभाग के द्वारा बढ़े हुए भत्ते को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस बढ़े हुए भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी माह से मिलेगा।
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए इस आदेश में कहा गया है कि जुलाई जुलाई में मिलने वाली जून की तनख्वाह और पेंशन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता शामिल होगा। वहीं कर्मचारियों और पेंशनरों को पांच महीने का एरियर भी सरकार ने देने का फैसला लिया है।
हरियाणा में लागू में 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता सरकार पहले ही 4 प्रतिशत बढ़ा चुकी है। सरकार ने इससे पहले वेतन ले रहे कर्मचारियों व पेंशनरों का 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर चुकी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)