यात्रियों को करना होगा परेशानी का सामना, ईएमयू समेत 3 ट्रेनें 2 महीने के लिए रद्द

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 30 Apr, 2018 09:05 AM

haryana faridabad passenger emu trains canceled

फरीदाबाद-नई दिल्ली की ओर से जाने वाले यात्री एक बार ट्रेनों का टाइम टेबल अवश्य जांच लें। नार्दन रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 1 ए पर वाशेबल एप्रोन कार्य के चलते फरीदाबाद सेक्शन के अंतर्गत चलने वाली 3 ट्रेनों को दो माह के लिए...

फरीदाबाद (ब्यूरो): फरीदाबाद-नई दिल्ली की ओर से जाने वाले यात्री एक बार ट्रेनों का टाइम टेबल अवश्य जांच लें। नार्दन रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 1 ए पर वाशेबल एप्रोन कार्य के चलते फरीदाबाद सेक्शन के अंतर्गत चलने वाली 3 ट्रेनों को दो माह के लिए कैंसल कर दिया है। वहीं पांच अन्य गाड़ियों को रोक कर चलाई जाएंगी। जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

नार्दन रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 1 ए पर वाशेबल एप्रोन कार्य किया जा रहा है। यह कार्य करीब दो महीने चलेगा। नई दिल्ली से फरीदाबाद और फरीदाबाद पलवल से गाजियाबाद के बीच चलने वाली 3 ट्रेनों को दो महीने के लिए कैंसल किया गया। इनमें नई दिल्ली से आगरा के बीच चलने वाली 14211-12 आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 64052 गाजियाबाद पलवल ईएमयू, 64015 पलवल शकुरबस्ती ईएमयू शामिल है। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के 22 जून तक दोबारा पटरी पर लौटने की बात कही गई है। 

इसी तरह 16317 कन्याकुमारी से चलकर माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस, 16687 मंगलुरु सेंट्रल से चलकर माता वैष्णो देवी कटड़ा को जाने वाली नवयुग एक्सप्रेस, 11449 जबलपुर कटड़ा एक्सप्रेस, 16031 चेन्नै सेंट्रल कटड़ा अंडमान एक्सप्रेस, 19803 कोटा से कटड़ा को जाने वाली कटड़ा एक्सप्रेस को 22 जून तक हरजत निजामुद्दीन स्टेशन पर रात 11 बजे रोक कर चलाया जाएगा। नार्दन रेवले के सीपीआरओ नितिन चौधरी का कहना है कि फरीदाबाद सेक्शन की तीन ट्रेने 2 महीने के लिए कैंसल की गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के पूरे होने के बाद ये ट्रेने पटरी पर लौट आएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!