हरियाणा चुनाव: बुजुर्गों से लेकर युवाओं में भारी उत्साह, मतदान केंद्रों के सामने लगीं लंबी कतारें, देखें तस्वीरें

Edited By Parminder Kaur, Updated: 05 Oct, 2024 11:17 AM

haryana election photos passion for voting

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए आज मतदान जारी है। मतदान के प्रति बुजुर्गों और युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। सुबह सात बजे से मतदाता मतदान केंद्रों के सामने लंबी कतारों में खड़े हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई और शाम छह बजे तक...

हरियाणा डेस्क. हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए आज मतदान जारी है। मतदान के प्रति बुजुर्गों और युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। सुबह सात बजे से मतदाता मतदान केंद्रों के सामने लंबी कतारों में खड़े हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी।

PunjabKesari

चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला सहित एक हजार से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

PunjabKesari

इस चुनाव में कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और ड्रोन से मतदान केंद्रों की निगरानी भी की जा रही है।

PunjabKesari

सुबह नौ बजे तक हरियाणा में 9.53 फीसदी मतदान हो चुका है, जिसमें जींद जिले में सबसे अधिक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश में कुल 2,03,54,350 मतदाता हैं, जिनमें से 1,07,75,957 पुरुष, 95,77,926 महिलाएं और 467 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के 5,24,514 युवा मतदाता हैं, जबकि 1,49,142 दिव्यांग मतदाता भी मौजूद हैं, जिसमें 93,545 पुरुष और 55,591 महिलाएं हैं, साथ ही 6 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य में 225 कंपनियों के अर्धसैनिक बलों और 29,000 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!