Edited By Manisha rana, Updated: 05 Oct, 2024 09:53 AM
विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों में कम उत्साह देखने को मिला। जहां पानीपत जिले के नारा गांव में वोटिंग को लेकर कोई भी लाइन नहीं दिखाई दी।
पानीपत (सचिन शर्मा) : विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों में कम उत्साह देखने को मिला। जहां पानीपत जिले के नारा गांव में वोटिंग को लेकर कोई भी लाइन नहीं दिखाई दी। सुबह करीब 9:30 बजे तक पोलिंग बूथ पर लोग कम ही दिखाई दिए। अगर कम वोटिंग हुई तो बीजेपी को नुकसान हो सकता है। ज्यादा वोटिंग करवाने के लिए छुट्टियों की वजह से बीजेपी सरकार ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव की तारीख को आगे बढ़वाया था।
बताया जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस और भाजपा के अलावा जननायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल और आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में है। भाजपा और AAP को छोड़कर अन्य सभी दल दूसरे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने CPI-M के साथ एक सीट पर गठबंधन किया है। वहीं जजपा, सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (ASP) और इनेलो, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
प्रदेश में कुल 20,632 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। चुनाव के दौरान 3740 पोलिंग बूथों को क्रिटिकल कैटेगरी में रखा गया है। इन बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स और एक्स्ट्रा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। यह पहली बार है कि सभी पोलिंग बूथों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इनकी निगरानी जिला मुख्यालयों के साथ ही ECI के चंडीगढ़ मुख्यालय से की जाएगी। वायरलेस की भी व्यवस्था पोलिंग बूथों पर की गई है, इससे सूचनाओं का बेहतर तालमेल बनाया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)