Edited By Isha, Updated: 10 Oct, 2024 08:54 PM
फरीदाबाद के जाजरू गांव की रहने वाली बेटी कनिष्का डागर ने अमेरिका के पेरू में हो रहे जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड और सिल्वर पदक हासिल किया। इसके बाद वह अपने परिवार के पास के बल्लभगढ़ पहुंची जहां पर लोगों ने उन्हें फूल माला और पगड़ी पहनाकर...
फरीदाबाद(अनिल राठी) : फरीदाबाद के जाजरू गांव की रहने वाली बेटी कनिष्का डागर ने अमेरिका के पेरू में हो रहे जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड और सिल्वर पदक हासिल किया। इसके बाद वह अपने परिवार के पास के बल्लभगढ़ पहुंची जहां पर लोगों ने उन्हें फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इसके बाद विजेता कनिष्का डागर ने बताया की अमेरिका के पेरू में आयोजित जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर में एयर पिस्टल में सिल्वर पदक हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच दीपक सिंह को दिया है और कहा कि इनकी मदद से ही उन्हें यह मुकाम हासिल की है।
कनिष्का ने किया देश का नाम रोशन
वहीं, कनिष्का डागर के पिता अनिल कुमार, नाना देवी सिंह और कोच दीपक सिंह का कहना है कि बेटी कनिष्का ने आज उनका ही बल्कि इस देश का भी नाम रोशन किया है। जिसने एक बल्कि दो-दो मेडल हासिल किए हैं, उन्हें गर्व है कनिष्क ने दिन-रात की मेहनत और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है।