एक देश-एक चुनाव की पूरा देश कर रहा सराहनाः डॉ. अरविंद शर्मा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Dec, 2024 06:43 PM

haryana cabinet minister arvind sharma on one country one election

हरियाणा के पर्यटन और सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि एक देश-एक चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुरू से ही लक्ष्य रहा है। अभी हाल ही में हरियाणा और झारखंड के चुनाव हुए थे।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में लाए गए एक देश-एक चुनाव के बिल का जहां विपक्ष की ओर से विरोध किया जा रहा है। वहीं, बीजेपी के नेता और मंत्री इसके फायदे गिनाकर देश के विकास को गति मिलने की बात कह रहे हैं। 

हरियाणा के पर्यटन और सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि एक देश-एक चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुरू से ही लक्ष्य रहा है। अभी हाल ही में हरियाणा और झारखंड के चुनाव हुए थे। उसके बाद महाराष्ट्र के चुनाव हुए। उससे पहले लोकसभ के चुनाव हुए। अब आने वाले दिनों में दिल्ली में चुनाव होने हैं। ऐसे में ज्यादातर समय चुनाव में ही निकल जाता है। कभी विधानसभा, कभी लोकसभा, कभी निकाय तो कभी पंचायत के चुनाव होते हैं। एक देश-एक चुनाव से हर चीज की बचत होगी। साथ ही आचार संहिता लगने के कारण देश के विकासात्मक कार्यों में होने वाली रुकावट भी दूर होगी और देश तेजी से विकास कर पाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले की आज पूरा देश सराहना कर रहा है।

ऑनलाइन होगा पर्यटन और सहकारिता विभाग

पर्यटन और सहकारिता को लेकर अरविंद शर्मा ने कहा कि उनकी ओर से विभागों के अधिकारियों की बैठक ली गई है। दोनों विभागों के पूरे सिस्टम को जोड़कर कंप्यूटीराइज किया जा रहा है। अभी कुछ सिस्टम ऑनलाइन है, लेकिन जल्द ही पूरे सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इससे टूरिज्म और सहकारिता विभाग पहले से अधिक उन्नति कर पाएगा।

जनता के बीच होना चाहिए जनप्रतिनिधि

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से जल्द ही प्रदेश का धन्यवादी दौरा शुरू किए जाने को लेकर अरविंद शर्मा ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को हमेशा जनता के बीच रहना चाहिए, जिससे उन्हें जनता की समस्याओं के बारे में पता चल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी तो पहले से ही हमेशा जनता के बीच रहते हैं। इसके लिए उनके चंडीगढ़ और दिल्ली निवास के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहते हैं। मुख्यमंत्री की ओर से तो पहले से ही जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!