अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का छोरे का चयन, देश का करेगा प्रतिनिधित्व

Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Jul, 2025 01:28 PM

haryana boy rahul kundu selected for under 19 asian boxing championship

अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ी राहुल कुंडू का चयन हुआ है। राहुल ने 2015 में बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा था और तब से लगातार प्रगति कर रहे हैं।

डेस्कः 30 जुलाई से 12 अगस्त तक थाइलैंड के बैंकॉक में आयोजित होने वाली अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसमें हरियाणा के खिलाड़ी राहुल कुंडू का चयन हुआ है और वह देश का प्रतिनिधित्व करेगा राहुल ने 2015 में बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा था और तब से लगातार प्रगति कर रहे हैं।

राहुल बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही बॉक्सिंग में गहरी रुचि रही है, और उनके परिवार ने हमेशा उनका पूरा समर्थन किया है। उनके पिता संजय व्यवसायी हैं जबकि मां सविता गृहिणी हैं। राहुल के छोटे भाई सावन ने भी हाल ही में बॉक्सिंग शुरू की है। पूरा परिवार राहुल के सपनों को साकार करने में उनका साथ देता है।

राहुल वर्तमान में आर्यन्स बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब से जुड़े हैं, जहां उनके कोच संजीव के मार्गदर्शन में वे रोजाना सुबह तीन और शाम को चार घंटे कड़ी मेहनत करते हैं। उनका अगला बड़ा लक्ष्य है ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना। राहुल फिलहाल पुणे में नेशनल शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे हरियाणा के गांव डोभ के रहने वाले हैं।

राहुल कुंडू की प्रमुख उपलब्धियां

  • 2023 में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • 2023 में जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।
  • 2024 में यूथ एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया।
  • 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
  • 2025 में नेशनल यूथ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
  • 2025 में खेलो इंडिया गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!