Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Sep, 2023 03:29 PM

एक लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का गठन होता है, लेकिन शुरूआत से ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का ही दौर चल रहा है। कोई किसी पर नशे का तो कोई किसी पर बेअदबी का आरोप लगाता है। मामला इतना बढ़ गया कि प्रधान महंत करमजीत सिंह...
करनालः एक लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का गठन होता है, लेकिन शुरूआत से ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का ही दौर चल रहा है। कोई किसी पर नशे का तो कोई किसी पर बेअदबी का आरोप लगाता है। मामला इतना बढ़ गया कि प्रधान महंत करमजीत सिंह और जनरल सेकरेट्री गुरविंदर सिंह धमीजा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
फिलहाल दोनों ने श्री अकाल तख्त में शिकायत भी दी है। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसकी जांच श्री अकाल तख्त की कमेटी करेगी। प्रधान महंत करमजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि गुरविंदर सिंह धमीजा बेअदबी कर सकता है और ये हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के लिए सही नहीं है।
वहीं गुरविंदर सिंह धमीजा ने आरोप लगाया है कि महंत करमजीत सिंह नशा करता है, झूठ बोलता है। इसलिए उनका लाइव डिटेक्टिव टेस्ट, डोप टेस्ट और चरित्र के लिए टेस्ट होना चाहिए। इसके साथ ही ये अपने डेरे के सेवादारों को हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी से पैसे देते हैं। इन मामलों की जांच होनी चाहिए। वहीं अगले प्रधान के सवाल पर गुरविंदर सिंह धमीजा ने कहा कि बलजीत सिंह दादूवाल बेहतर प्रधान हो सकते हैं। बहरहाल हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का अगला प्रधान वहां के मेंबर चुनेंगे और वो किसको चुनते हैं और वो कैसा काम करते हैं देखने वाली बात होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)