Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Sep, 2023 03:14 PM

जिले के लघु सचिवालय पर बाढ़ के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे, फसल बीमा क्लेम की व एमएसपी की मांग धरना दे रहे किसानों के सब्र का बांध टूट गया है। अब किसानों का जत्था हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए चंडीगढ़ हो गया है। पगड़ी संभाल जट्टा किसान...
फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जिले के लघु सचिवालय पर बाढ़ के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे, फसल बीमा क्लेम व एमएसपी की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों के सब्र का बांध टूट गया है। अब किसानों का जत्था हरियाणा विधानसभा का घेराव करने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गया है। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष किसान हरियाणा विधानसभा के लिए रवाना हुए। किसानों का यह पैदल जत्था 5 दिनों में चंडीगढ़ पहुंचेगा। वहां पर हरियाणा विधानसभा का घेराव करेगा। किसानों ने साफतौर पर चेतावनी दी है कि अगर उन्हें बलपूर्वक रोकने की कोशिश की गई तो पूरे प्रदेश में रोड जाम का ऐलान भी किया जा सकता है।
मीडिया से बातचीत करते हुए पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि बाढ़ से खराब हुई फसलों के मुआवजे, एमएसपी की मांग सहित अन्य कई मांगों को लेकर पिछले काफी दिनों से फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर किसानों का अनिश्चितकलीन धरना जारी है। अब उनके द्वारा ऐलान किया गया है कि किसान हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे। इसी के चलते आज महिला व पुरुष किसानों का पैदल जत्था हरियाणा विधानसभा के लिए रवाना हुआ है।
उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही। सरकार को नींद से जगाने के लिए विधानसभा का घेराव किया जाएगा। मनदीप नथवान ने कहा कि अगर सरकार उन्हें रोकने का प्रयास करती है तो वह खेतों से होकर हरियाणा विधानसभा पहुंचेंगे और अगर बाल का प्रयोग किया जाता है तो किसानों के द्वारा भी पूरे प्रदेश में रोड जाम का ऐलान किया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)