शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील सरकार, खुलेंगे प्रदेश में 4 हजार प्ले स्कूल

Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Nov, 2023 02:50 PM

government sensitive towards education and health

तमाम विपक्ष का मुंह बंद करते हुए हरियाणा की मनोहर सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश में जो प्रबंध किए हैं उसकी लोगों में तरीफ हो रही है। किसी भी प्रदेश की सबसे बड़ी बुनियादी जरूरतें शिक्षा और स्वास्थ्य ही होती हैं...

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): तमाम विपक्ष का मुंह बंद करते हुए हरियाणा की मनोहर सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश में जो प्रबंध किए हैं उसकी लोगों में तरीफ हो रही है। किसी भी प्रदेश की सबसे बड़ी बुनियादी जरूरतें शिक्षा और स्वास्थ्य ही होती हैं, जिन पर सबसे अधिक पैसा जनता का खर्च होता है। हरियाणा में मनोहर सरकार के सत्तासीन होने के बाद इन्हीं पर अधिकांश फोकस किया गया है।
हरियाणा सरकार ने जहां हर जिले में स्कूल-कॉलेज खोलने पर विशेष ध्यान दिया है। वहीं विश्वविद्यालयों का वित्त प्रबंधन और अधिक पोषित किया है। जिससे शिक्षा की तरफ लोगों का विशेष ध्यानाकार्षण हुआ है और लोग सरकार की शिक्षा नीति की तारीफ कर रहे हैं। इसी तरह से राज्य सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान और चिरायु जैसी योजनाएं देकर लोगों की बड़ी चिंता दूर की है।

शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश के विपक्षी दलों के नेता सरकार के कामकाज पर उंगली उठा रहे थे। हाल ही में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने एक झटके में ही 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का ऐलान करके विपक्ष का मुंह बंद कर दिया है। मनोहर सरकार के इस फैसले से शिक्षा जगत में क्रांति की शुरूआत हुई है। इसके बाद प्रदेश में सरकारी स्कूलों से शिक्षकों की कमी तो पूरी होगी ही, इसके साथ ही शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा।

मुख्यमंत्री की हर जिले में मेडीकल कॉलेज खोलने की योजना भी मूर्त रूप ले रही है। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं थे, वहां या तो घोषणाएं हो चुकी हैं या फिर उन पर काम भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति पर चलते हुए बिना किसी क्षेत्रवाद के काम कर रहे हैं और उनकी हर नीति से पूरा सूबा प्रभावित और लाभान्वित होता है। अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पण के तहत ही मुख्यमंत्री ने कैंसर की तीसरी और चौथी स्टेज वाले मरीजों को पेंशन देने की योजना लांच करके लाखों लोगों को फायदा पहुंचाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है।

मजे की बात यह है कि कैंसर के पीडि़त लोग पहले से पेंशनभोगी हैं, उन्हें भी इसका पूरा लाभ दिया जाएगा। अभी हरियाणा में चुनाव दूर हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने जिस तरह से घोषणाओं का अंबार लगाया है और पुरानी घोषणाएं जल्द पूरी करने की दिशा में काम किया है। उसका लाभ सरकार को मिलना अवश्यंभावी है। स्कूलों में न केवल 20 हजार शिक्षकों की व्यवस्था का ऐलान किया गया है। वहीं 4 हजार प्ले स्कूल खोलने की भी घोषणा हुई है। इससे वंचित वर्गों के बच्चों को भी निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं प्ले स्कूलों में दी जाएंगी।

इससे पहले शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा में सुपर-100 कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा और बच्चों को स्कूलों में टैबलेट के अलावा कुशलता कार्यक्रम के तहत औजार तक दिए गए ताकि वे अपने हुनर का इस्तेमाल करके शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ आय भी अर्जित कर सकें। सबको शिक्षा, सबको काम की नीति पर चलते हुए प्रदेश की मनोहर सरकार ने हर वर्ग को प्रभावित करने के निर्णय लिए हैं, जिनके दूरगामी परिणाम दिखाई देंगे। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!