Edited By Isha, Updated: 02 Jul, 2024 10:21 AM
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने किसानों के लिए वालंटरी डिस्क्लोजर योजना (वीडीएस) की घोषणा की है। इसमें कृषि उपभोक्ता के कृषि पंपिंग आपूर्ति के अनााधिक्रत भार की घोषणा करने के लिए बहुत ही सरल प्रकिया रखी गई है।
अंबाला सिटी: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने किसानों के लिए वालंटरी डिस्क्लोजर योजना (वीडीएस) की घोषणा की है। इसमें कृषि उपभोक्ता के कृषि पंपिंग आपूर्ति के अनााधिक्रत भार की घोषणा करने के लिए बहुत ही सरल प्रकिया रखी गई है।
उपभोक्ताओं को वीडीएस योजना 2024 के तहत आवेदन करने से पहले अपनी सभी बकाया बिल राशि का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त कनेक्टेड लोड के लिए 100 रुपये प्रति किलोवाट की दर से अतिरिक्त एसीडी जमा कराई जाएगी। यह योजना एक से 15 जुलाई तक वैध रहेगी।अंबाला सर्कल बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता वीके गोयल ने बताया कि किसान ट्यूबवेल कनेक्शन का लोड 100 रुपये प्रति किलोवाट सिक्योरिटी राशि जमा करवाकर बढ़वा सकते हैं। सरकार की ओर से किसानों के लिए योजना की घोषणा की गई है।
किसान को लोड बढ़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है और 100 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से राशि जमा करवानी हैं। इसके बाद बिजली निगम खुद ही लोड बढ़ाने की कार्यवाही करेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बिजली बिल भी क्लीयर होना जरूरी है।