Opportunity: ITI पास आउट Students के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, मनचाही नौकरी हासिल कर सकते हैं आप.. बस करें ये काम

Edited By Isha, Updated: 15 Oct, 2024 07:46 PM

golden opportunity for employment for iti pass out students

हरियाणा में युवाओं को रोजगार प्रदान की दिशा में प्रदेशभर की आईटीआई द्वारा रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह रोजगार मेले उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपनी मनचाही नौकरी हासिल करना चाहते हैं।

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी ) : हरियाणा में युवाओं को रोजगार प्रदान की दिशा में प्रदेशभर की आईटीआई द्वारा रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह रोजगार मेले उन सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपनी मनचाही नौकरी हासिल करना चाहते हैं। ये रोजगार मेले 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भाग लेकर आईटीआई पास आउट विद्यार्थी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

 

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन रोजगार मेलों में 10 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन मेलों में लगभग 200 औद्योगिक इकाइयां पहुंचेगी जो युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगी। सभी राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल/ग्रुप इंस्ट्रक्टर इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिकतम औद्योगिक इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित करें। इन रोजगार मेलों में हरियाणा के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी आईटीआई पास आउट जो इन रोजगार मेलों में चयनित होंगे, उनका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।

 

प्रवक्ता ने बताया कि जिला भिवानी, हिसार, झज्जर, करनाल, नूहं, महेंद्रगढ़, रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत में 16 से 29 अक्टूबर तक रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित होंगे। इसी प्रकार, जिला अंबाला, फरीदाबाद, जींद, पानीपत और सिरसा में 16 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तथा जिला कैथल में 18 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

 

इनके अलावा, जिला चरखी दादरी में 16, 21, 22, 24 तथा 29 अक्तूबर, जिला कुरुक्षेत्र में 18, 21, 22, 24 व 28 अक्तूबर, जिला पलवल में 18, 22, 24, 28 व 29 अक्तूबर, जिला पंचकूला में 18, 23, 25 व 29 अक्तूबर, जिला यमुनानगर में 18, 22, 23, 25, 28 व 29 अक्तूबर, जिला फतेहाबाद में 16, 18, 22, 24 तथा 28 अक्तूबर, जिला गुरुग्राम में 18, 21, 23, 25 तथा 29 अक्तूबर को रोजगार मेले लगाए जाएंगे।

 


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!