Edited By Isha, Updated: 23 Jul, 2022 04:45 PM

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
पानीपत(सचिन): हरियाणा के पानीपत रहने वाले गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। भारत के ही रोहित यादव भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। बता दें कि जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 24 जुलाई को होगा।
नीरज चोपड़ा के परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल
फाइनल में पहुंचने के बाद गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। अब सभी रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि नीरज एक बार फिर से विदेशी धरती पर अपने देश का नाम रोशन करेंगे और गोल्ड मेडल जीतकर वापस लौटेंगे।

नीरज के दादा ने बताया कि नीरज की प्रैक्टिस बहुत अच्छी चल रही है। यही कारण है नीरज फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं चाचा भीम चोपड़ा बोले कि उन्हें उम्मीद है कि बेटा नीरज एक बार फिर देश का नाम रोशन करेगा। नीरज के गांव में उनके परिवार को बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

कुल 12 खिलाड़ियों के साथ 24 जुलाई को होगा फाइनल मुकाबला
बता दें कि अमेरिका के यूजीन में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 24 साल के नीरज चोपड़ा के अलावा 34 अन्य एथलीट शामिल हुए थे। सभी को दो ग्रुप में रखा गया था। नीरज पहले ग्रुप में थे और रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था। नीरज ने अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

नीरज और रोहित सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहली ही कोशिश में 85.23 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में जगह बनाई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)