Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Jan, 2025 02:43 PM
गोहाना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक का 21 हजार का चालान कर इम्पाउंड किया है।
गोहाना (सुनील जिंदल): ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काट रहे हैं। इसी के चलते गोहाना के आंबेडकर चौक पर एक बुलेट बाइक का 21 हजार का चालान कर इम्पाउंड किया है। अधिकारियों की माने तो शहर में 10 से भी ज्यादा स्थानों पर नाके लगाकर 50 से भी ज्यादा बाइक चालकों और गाड़ियों के अभी तक चालान किए जा चुके हैं।
ट्रैफिक नियम की ओर से चलाए गए अभियान पर गोहाना ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज ईश्वर ने बताया कि गोहाना शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर बाइक और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान एक बुलेट बाइक का 21 हजार का चालान कर किया है। उन्होंने कहा कि बुलेट बाइक का सैलेंसर तेज आवाज का लगा हुआ था और चालक बाइक के कोई कागजात नहीं दिखा सका। इसके चलते बाइक को भी इम्पाउंड किया गया है। अभी तक शहर में 50 से ज्यादा बाइक चालकों और गाड़ियों के चालान किए जा चुके हैं।
साथ में उन्होंने कहा कि शहर में जाम न लगे इसको लेकर आठ पुलिस राइडर लगाई गई है और शहर में सफेद पट्टी और गलत साइड में चलने वालों के अलावा ट्रिपल राइडिंग और कार में सीट बेल्ट ना पहने पर चालान काटे जा रहे हैं। लोगों को समझाया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। इस समय सर्दी के साथ कोहरा भी पड़ रहा है, जिसके कारण सड़क हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज ने लोगों से अपील की कि कोहरे में गाड़ी की लाइट जलाकर और धीरे चलाए, ताकि कोई दुर्घटना होने से बचा जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)