Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Feb, 2025 03:49 PM

गोहाना के एक गांव में युवक ने पत्नी गीता को रात को घर से निकाल दिया। वह गांव के सरपंच पालेराम के पास जाकर घटना की जानकारी दी। युवक अक्सर अपनी पत्नी के साथ कहासुनी करता था। जिस के चलते सोनू के दोनों बच्चे अपने नाना नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे थे।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गांव राणा खेड़ी में एक व्यक्ति ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर कर जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने के पीछे पति पत्नी में चला आ रहा परिवारिक झगड़ा बताया जा रहा है। वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हस्पताल में भेज दिया जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
अस्पताल में शव लेने लिए आए परिजनों ने बताया कि गांव राणा खेड़ी का करीब 40 वर्षीय सोनू ट्रक ड्राइवर था। जो कि शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी के साथ कहासुनी करता था। जिस के चलते सोनू के दोनों बच्चे अपने नाना नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे थे। गुरुवार देर रात सोनू की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई। मृतक ने पत्नी गीता को रात को घर से निकाल दिया। वह गांव के सरपंच पालेराम के पास जाकर घटना की जानकारी दी।
गीता ने कहा कि पति उसे घर में नहीं घुसने दे रहा है। सरपंच गीता को उसके घर तक छोड़ने के लिए आया तो देखा सोनू फंदे पर लटका मिला। जिस की सूचना सरपंच ने पुलिस को दी पुलिस को देख आसपास के लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर सोनू को फंदे ने नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस गोहाना के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)