Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Jul, 2025 08:08 PM

गोहाना में फाइनेंसरों द्वारा प्रताड़ित एक युवक ने अपनी दुकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक की पहचान गोहाना के गांधी नगर निवासी बच्चन के रूप में हुई है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में फाइनेंसरों द्वारा प्रताड़ित एक युवक ने अपनी दुकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक की पहचान गोहाना के गांधी नगर निवासी बच्चन के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची FSL टीम ने शव का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चन ने महम रोड की रेलवे फाटक के पास जलेबी की रेहड़ी लगाकर परिवार का पेट पालता था। हर रोज की तरह वह दुकान पर आया और किराए की दुकान के अंदर जाकर सुसाइड कर लिया। किसी ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पैसे देने के बाद भी किया जा रहा था तंग
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने उसके एक दोस्त को फाइनेंसरों से 13 हजार रुपए ब्याज पर दिलवाए थे। ब्याज के पैसे फाइनेंसरों को पैसे लौटा दिये गए थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि पैसे देने के बाद भी आरोप उसकी बाइक लेकर चला गया। पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि फाइनेंसर के परेशान करने की वजह से ही उसके पति ने आत्महत्या की है।

पैसों का लेन का है मामला- थाना प्रभारी
गोहाना सिटी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर FSL टीम को बुलाया। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल की पैसों के लेनदेन का मामला लग रहा है। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)