Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Dec, 2025 10:58 PM

शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ करने व समग्र यातायात प्रबंधन में सुधार के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) जीएमडीए बनाएगा पांच मॉडल, उल्लंघन-मुक्त चौराहे बनाए जाएंगे। इसे लेकर मंगलवार को जीएमडीए द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक...
गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ करने व समग्र यातायात प्रबंधन में सुधार के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) जीएमडीए बनाएगा पांच मॉडल, उल्लंघन-मुक्त चौराहे बनाए जाएंगे। इसे लेकर मंगलवार को जीएमडीए द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बैठक की अध्यक्षता जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.सी. मीणा ने की, जिसमें गुरुग्राम सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के अधिकारियों के साथ गुरुगमन सिटी बस सेवाओं के अनुकूलन तथा शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात अनुशासन को मजबूत करने से जुड़े उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत चौधरी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार, जीएमसीबीएल के वरिष्ठ अधिकारी व अकादमिक जगत एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जीएमसीबीएल शहर में विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है।
21 रूटों पर 150 बसों का संचालन
विशेषकर उच्च मांग वाले क्षेत्रों में यात्रा करने वाले कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों एवं छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने में। बैठक में जीएमसीबीएल की 150 बसें 21 रूट पर संचालित हो रही हैं। मीणा ने निर्देश दिए कि इन रूट्स का अनुकूलन (ऑप्टिमाइजेशन) के जरिए संचालन दक्षता बढ़े व यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।
100 नई इलेक्ट्रिक बसें होगी शामिल
बसों की आवृत्ति बढ़ाने की संभावनाओं पर भी सक्रिय रूप से विचार करने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि निकट भविष्य में जीएमसीबीएल के बेड़े में 100 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। इस विस्तार को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए रूट की पहचान की जाए।
बेहतर यात्री गुरुगमन ऐप का उन्नयन
पी.सी. मीणा ने मौजूदा गुरुगमन बस ऐप को और अधिक यूजर-फ्रेंडली एवं यात्री-केंद्रित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ नियमित यात्रियों को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाए। उनके फीडबैक को ऐप की कार्यक्षमता में सुधार के लिए उपयोग में लाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐप में बसों के समय, रूट की अवधि, कवर किए जाने वाले रूट्स व अन्य आवश्यक यात्रा संबंधी जानकारियां स्पष्ट व सटीक रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।
पांच मॉडल चौराहे बनेंगे
जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित टीमों को यातायात पुलिस विभाग के समन्वय से शहर में पांच मॉडल चौराहों के विकास के निर्देश दिए। जिन्हें पूरी तरह उल्लंघन-मुक्त बनाया जाएगा। इन चौराहों पर जीएमडीए द्वारा आवश्यक आधारभूत संरचनात्मक सुधार किए जाएंगे। जिनमें उचित लेन मार्किंग, पैदल यात्री क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनबोर्ड तथा स्पीड लिमिट साइन बोर्ड की स्थापना शामिल है।