Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Aug, 2023 03:30 PM

इंद्री के पास पश्चिमी यमुना नहर में 16 अगस्त को एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गई थी। जिसका शव अभी तक नहीं मिल पाया है। युवती का नाम कीर्ति बताया जा रहा है। वह नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। रोहतक कोचिंग लेने के लिए जाती थी। लेकिन 16 अगस्त की...
इंद्री(मैनपाल कश्यप): इंद्री के पास पश्चिमी यमुना नहर में 16 अगस्त को एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गई थी। जिसका शव अभी तक नहीं मिल पाया है। युवती का नाम कीर्ति बताया जा रहा है। वह नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। रोहतक कोचिंग लेने के लिए जाती थी। लेकिन 16 अगस्त की शाम को जैसे ही वह कोचिंग करके अपने घर यमुनानगर के बैंडी गांव में जा रही थी। अचानक से वह इंद्री में उतर गई और उतरने के बाद उसने अपने भाई को फोन किया। जिसके बाद युवती ने यमुना में छलांग लगा दी।
उसके परिवार के लोग आज तक उसके शव को तलाश रहे हैं, लेकिन उसके शव का कहीं पर भी अता पता नहीं लगा है। यमुनानगर के राजीव गोताखोर भी अपनी टीम के साथ आज इंद्री पहुंचे। जहां पर उन्होंने भी सर्च अभियान चलाया। लेकिन युवती के शव का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
परिवार वाले बड़े परेशान हैं। वहीं पर 16 अगस्त को ही इंद्री थाने में इसकी शिकायत दी गई थी। जहां पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। शव को अनेक तरीकों से तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।
युवती के चाचा सालिंदर ने बताया कि उनकी भतीजी नर्स का कोर्स कर रही थी। वह रोहतक में कोचिंग लेने जाती थी। 16 अगस्त की शाम को ऐसी क्या बात हुई कि उसने संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में छलांग लगा दी। जिससे पूरा परिवार सदमे में है। शव की तलाश की जा रही है। गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)