अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री बनवानी हुई आसान

Edited By Isha, Updated: 23 Feb, 2025 01:02 PM

getting land registered in haryana has become easy

हरियाणा में अब जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। अब प्रॉपर्टी आईडी के आधार पर ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होगी, जिससे दफ्तरों के चक्कर काटने

चंडीगढ़:  हरियाणा में अब जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। अब प्रॉपर्टी आईडी के आधार पर ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होगी, जिससे दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह सुविधा पहले चरण में सोनीपत और करनाल जिलों के लोगों को मिलेगी। 

इसके अतिरिक्त, राज्य में एक बड़ा मैपिंग प्रोजेक्ट भी चल रहा है, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों की मैपिंग की जा रही है। यह प्रक्रिया रेवेन्यू रिकॉर्ड से जुड़ने के बाद प्रामाणिक हो जाएगी, और इससे नामांतरण की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। इससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया में पारदर्शिता और आसानी आएगी।


हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किए गए इस बदलाव से राज्य के निवासियों को काफी राहत मिलेगी। अब लोगों को प्रॉपर्टी आईडी के आधार पर ही रजिस्ट्री करानी होगी, जिससे नामांतरण और अन्य दस्तावेजों की प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत होगी।हरियाणा नौकरियां


पहले रेवेन्यू रिकॉर्ड में शहरी, ग्रामीण और अन्य क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रावधान थे, जिसके कारण रजिस्ट्री में असंगतियां उत्पन्न हो रही थीं। खासकर अन्य क्षेत्र की श्रेणी में लूपहोल्स थे, जिससे कई लोग गलत तरीके से रजिस्ट्री करवा लेते थे। इस समस्या को सरकार ने सुलझाया है।


अब प्रॉपर्टी आईडी की मदद से रजिस्ट्री की प्रक्रिया सरल और सटीक होगी। इसके अलावा, राज्य सरकार बड़े पैमाने पर एक मैपिंग प्रोजेक्ट चला रही है, जिसके जरिए शहरी क्षेत्रों में सभी प्रॉपर्टी का मानचित्रण किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट रेवेन्यू रिकॉर्ड से जुड़ने के बाद पूरी तरह से प्रामाणिक हो जाएगा, जिससे किसी को भी रजिस्ट्री के लिए नामांतरण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!