गैंगस्टर दीपक मान हत्याकांड : परिजन बोले, 7 साल पहले परिवार से तोड़ चुका था नाता, मां की मौत पर भी घर नहीं गया था

Edited By Isha, Updated: 03 Oct, 2023 08:38 AM

gangster deepak mann murder case

पंजाब के बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान ने करीब 7 साल पहले फरीदकोट स्थित अपने घर व परिजनों से नाता तोड़ लिया था। यहां तक गैंगस्टर दीपक अपनी मां की मौत पर भी घर नहीं गया था। सोमवार को शव लेने के लिए सोनीपत पहुंचे दीपक के परिजनों ने उसके बारे में...

सोनीपत: पंजाब के बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान ने करीब 7 साल पहले फरीदकोट स्थित अपने घर व परिजनों से नाता तोड़ लिया था। यहां तक गैंगस्टर दीपक अपनी मां की मौत पर भी घर नहीं गया था। सोमवार को शव लेने के लिए सोनीपत पहुंचे दीपक के परिजनों ने उसके बारे में कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। वहीं, सोमवार को दीपक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। शव को खानपुर मैडीकल कॉलेज में भेजा गया है, जहां पर मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही उसके परिजन शव को घर ले जा सकेंगे।

बता दें कि रविवार को गांव हरसाना निवासी किसान सतबीर के खेत में युवक का शव मिला था। उनके खेत को पट्‌टे पर लेकर जुताई करने वाले जगबीर ने पुलिस को बताया था कि वह खेत में सिंचाई करने गए तो उन्हें रजवाहे के पास युवक का शव दिखाई दिया था। जिस पर पुलिस को अवगत कराया था। पुलिस टीमों ने जांच की तो शव की पहचान पंजाब के जिला फरीदकोट के जैतो मंडी स्थित अम्बेडकर नगर निवासी दीपक मान के रूप में हुई। वह पंजाब पुलिस का हिस्ट्रीशीटर था। दीपक के सिर व छाती में कई गोलियां मारकर हत्या की गई है। पुलिस न जगबीर के बयान पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया था। दीपक मान की हत्या की जिम्मेदारी अमरीका में बैठे कुख्यात गैंगस्टर एवं लॉरैंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ के नाम से बनाए सोशल मीडिया अकाऊंट पर डाली पोस्ट में ली गई है।

 

दीपक मान ने गांव के ही दविंद्र बंबीहा से सम्पर्क बनाए थे

सोमवार तीसरे पहर करीब साढ़े 3 बजे दीपक के परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे। शव लेने आए दीपक के बड़े भाई सोनू व चिंकी ने बताया कि उनके भाई ने वर्ष 2017 से परिवार से नाता तोड़ दिया था। उसने जैतो के ही अमन से मिलकर दविंद्र बंबीहा से सम्पर्क बनाए थे। उसके बाद वह उनके साथ जुड़कर घर से चला गया था। चिंकी ने बताया कि दीपक 4 भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उनका सबसे बड़ा भाई सोनू मैकेनिक है। वह भी उनके काम में हाथ बंटाता है। वर्ष 2017 में घर से जाने के बाद दीपक ने कभी उनसे नाता नहीं रखा। यहां तक कि वर्ष 2021 में उनकी मां की मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद भी वह घर नहीं आया था। ऐसे में उसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है।

 

फोरैंसिक चिकित्सक व एक्स-रे नहीं होने के चलते नहीं हुआ पोस्टमार्टम

सोमवार को छुट्‌टी होने व परिजनों के दोपहर बाद आने पर फोरैंसिक चिकित्सक नहीं होने व एक्स-रे नहीं हो पाने के चलते सोनीपत नागरिक अस्पताल में दीपक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। जिस पर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर भेज दिया। समय अधिक होने के चलते अब मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। थाना सदर प्रभारी कर्मजीत ने बताया कि गांव हरसाना के खेत में युवक का शव मिला था। उसके परिजन दोपहर बाद पहुंच सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर भेजा गया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!