Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 26 Nov, 2022 05:56 PM

शहर के सीआईए वन की टीम ने जो कर दिखाया। ऐसा शायद ही किसी राज्य की पुलिस कर पाती है।
कैथल(जयपाल): शहर के सीआईए वन की टीम ने जो कर दिखाया। ऐसा शायद ही किसी राज्य की पुलिस कर पाती है। मामला चाहे जैसा भी हो उसके तह तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन सीआईए वन ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो युवक और युवतियों को विदेश भेजने के नाम पर कोलकाता में बंधक बनाकर उनके परिजनों से फिरौती मांगते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर नेपाल के 6 युवकों और 2 युवतियों को कैथल लाया गया।
बता दें कि पुलिस द्वारा अंतर राज्य गिरोह का भंडाफोड़ करना कोई आसान काम नहीं था। क्योंकि कोलकाता में अपने ठिकाने पर बैठे आरोपियों के कब्जे में नेपाल के युवक और युवतियां थी। अगर उन्हें पकड़ने में पुलिस थोड़ी सी भी लापरवाही करती तो बंधक बने युवक, युवतियों की जान जा सकती थी, लेकिन पूरी बहादुरी और समझदारी का परिचय देते हुए सीआईए वन के जवानों ने एक योजना के तहत आरोपियों के ठिकानों पर हमला बोला और उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल की। साथ ही बंधक बनाए गए युवक और युवतियों को उनके कब्जे से मुक्त कराया। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए कैथल के एसपी ने सीआईए वन टीम को बधाई दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)