Edited By Manisha rana, Updated: 17 Nov, 2025 11:07 AM

नारनौल थाना सदर क्षेत्र के गांव गुवानी से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन भैंस खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नारनौल : नारनौल थाना सदर क्षेत्र के गांव गुवानी से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन भैंस खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता विजय ने पुलिस को बताया कि उसने 13 नवंबर को यूट्यूब पर एक भैंस का वीडियो देखा और खरीदने की इच्छा जताई। इसके बाद उसने वीडियो में दिए गए फोन नंबर पर कॉल किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को सोनू जाट, निवासी जयरामपुरा, जयपुर (राजस्थान) बताया। आरोपी ने ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 5000 रुपए मांगे, जो उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन आरोपी ने भैंस को गाड़ी में भेजने की बात कही और GPS खराब होने का बहाना बनाकर अलग-अलग किश्तों में 14500, 14000 और 500 रुपए और वसूल लिए। आरोपियों ने कुल 34000 रुपए ठग लिए। न तो भैंस की डिलीवरी की गई और न ही रकम लौटाई गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)