Edited By Isha, Updated: 01 Sep, 2024 05:29 PM
पंजाब पुलिस का एसएचओ बताकर एक ठग ने किशनपुरा की एक महिला से 2.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशनपुरा निवासी
सोनीपतः पंजाब पुलिस का एसएचओ बताकर एक ठग ने किशनपुरा की एक महिला से 2.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किशनपुरा निवासी पुष्पा ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 13 अगस्त को उनके पास व्हाट्सएप काॅल आई। काॅल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको पंजाब पुलिस का एसएचओ बताया और कहा कि उसने उनके भतीजे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है।
अगर वह उसे बचाना चाहती हैं तो 2.5 लाख रुपये भिजवा दें। उसने रुपये नहीं देने पर उनके भतीजे को जान से मारने की बात भी कही। इसके बाद उन्होंने काॅल करने वाले व्यक्ति के खाते में राशि डलवा दी। बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत साइबर पुलिस को भी दी थी। गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।