Edited By Isha, Updated: 27 Dec, 2024 06:51 PM
किसानों व अन्य लोगों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी आढ़ती तीन साल बाद पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी इस दौरान गुजरात में रहा। उसने यहां ट्रक चलाया। वह तीन साल बाद यूपी के रास्ते अपने परिवार से मिलने घर आ रहा था।
पानीपत: किसानों व अन्य लोगों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी आढ़ती तीन साल बाद पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी इस दौरान गुजरात में रहा। उसने यहां ट्रक चलाया। वह तीन साल बाद यूपी के रास्ते अपने परिवार से मिलने घर आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया।
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सेक्टर-29 थाना पुलिस ने भादौड़ गांव निवासी किसान अमरजीत की शिकायत पर 29 अप्रैल 2022 को कर्मबीर निवासी सिवाह के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में एक मुकदमा दर्ज किया था। अमरजीत ने शिकायत में बताया था कि पानीपत अनाज मंडी में आढ़ती कर्मबीर के पास फसल बेचता था। वह उसकी फसल का जे -फार्म व अन्य पर्ची देकर हिसाब रखता था। उसके बार-बार मांगने के बाद भी उसके पैसे नहीं दिए।
इसके बाद मामला खुला तो और भी किसानों ने आगे आकर उसके खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने सभी किसानों की शिकायत इसमें शामिल कर ली थी। सीआईए-वन ने सनौली क्षेत्र से आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार किया। उसको कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपी से रिमांड के दौरान कई तथ्यों की जानकारी मिली। कर्मबीर के बही खातों के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट की रिपोर्ट को भी देखा। आरोपी को चार दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।