Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 29 Apr, 2023 08:17 PM

सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का आज 75वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
सिरसा(सतनाम): सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का आज 75वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालुओं ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी पहुंची। इस दौरान बाबा राम रहीम द्वारा जारी की गई 15वीं चिट्ठी भी पढ़ी गई, जिसमें मानवता भलाई का संदेश दिया गया है। आज मानवता भलाई का एक नया कार्य उत्तम संस्कार सिरसा डेरा सच्चा सौदा द्वारा जोडा गया। जिसमें अपने बच्चों को मानवता भलाई एवं मानवता के प्रति प्रेरित करना है। पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहा था कि डेरा बाबा राम रहीम को एक बार फिर से पेरोल मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना व संदीप कौर ने बताया कि आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा में 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि पैरोल को लेकर पिछले कई दिनों से अफवाहें चल रही है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा राम रहीम ने पैरोल को लेकर कोई आवेदन नहीं किया है। डेरा प्रवक्ता ने दावा किया है कि बाबा राम रहीम को एक साल में 70 दिन की पैरोल व 28 दिन की फरलो लेने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बाबा राम रहीम कभी भी 30 दिन की शेष पैरोल व फरलो ले सकते है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)