Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jun, 2023 01:18 PM

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे की गाड़ी पंजाब के मूनक के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि विकास को मामूली-सी खरोच आई है जिसके बाद उसे इलाज के आरएमसी अस्पताल लाया गया गया है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे की गाड़ी पंजाब के मूनक के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि विकास को मामूली-सी खरोच आई है जिसके बाद उसे इलाज के आरएमसी अस्पताल लाया गया गया है।

बाइक सवार को बचाने के लिए बिगड़ा था गाड़ी का संतुलन
बताया जा रहा है कि हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा विकास चंडीगढ़ से अपनी गाड़ी में टोहाना आ रहा था, तभी मूनक के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के लिए गाडी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तभी विकास को इलाज के लिए आरएमसी अस्पताल में लाया गया है जहां विकास का इलाज करवाया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद बराला के भाई महेन्द्र सिंह व भतीजा जयदीप अस्पताल में मौजूद है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)