कुमारी सैलजा का बड़ा दावा, बोलीं- विदेश मंत्रालय के पास फर्जी ट्रैवल एजेंट्स की जानकारी नहीं

Edited By Isha, Updated: 08 Apr, 2025 08:19 AM

foreign ministry does not have information about fake travel agents

केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि केंद्रीय विदेश मंत्रालय के पास अवैध (फर्जी) ट्रैवल एजेंट्स को लेकर सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। सैलजा ने संसद में यह मुद्दा उठाया था।

चंडीगढ़:  केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि केंद्रीय विदेश मंत्रालय के पास अवैध (फर्जी) ट्रैवल एजेंट्स को लेकर सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। सैलजा ने संसद में यह मुद्दा उठाया था।

उन्होंने कहा कि हर शहर में गली-गली में अवैध ट्रैवज एजेंट्स की भरमार है। विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब पर हैरानी जताते हुए सैलजा ने कहा कि मंत्रालय कह रहा है कि फरवरी-2025 तक हरियाणा सहित देशभर में कुल 3 हजार 281 अवैध एजेंटों को ई-माइग्रेट पोर्टल पर अधिसूचित किया है।


सैलजा ने कहा कि युवा रोजगार के लिए भटक रहा है और विदेश जाने की चाहत रखता है। अवैध एजेंटों के हाथों ठगी का शिकार हो रहा है। 50-50 लाख खर्च करके युवा डंकी रूट से नौकरी के लिए विदेश जा रहा है, जहां पर उन्हें अपराधियों की भांति हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट किया जा रहा है। देश के लिए यह सबसे ज्यादा शर्मनाक है। सरकार को इस बारे में सही आंकडा जुटाकर अवैध एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अवैध ट्रैवल एजेंट्स के बारे में विदेश मंत्रालय से जानकारी चाही थी कि भारत में ऐसे ट्रैवल एजेंटों की सटीक संख्या कितनी है, जो विदेश में नौकरी के झूठे वादे करके युवाओं को भेजते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ट्रैवल एजेंट विदेश में नौकरी के झूठे वादे करके युवाओं को ठगते हैं। इससे उन्हें भारी आर्थिक और भावनात्मक नुकसान होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!