नूंह हिंसा के बाद पहली बार फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने किया मौके का निरीक्षण, घटना के बारे में डीसी से ली पूरी जानकारी
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 24 Sep, 2023 11:09 PM

नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के समय हुई हिंसा के बाद आज पहली बार एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने किया मौके का निरीक्षण। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में एल नरसिम्हा रेड्डी पूर्व चीफ जस्टिस पटना हाई कोर्ट एंड पूर्व चेयरमैन कैट दिल्ली,राजपाल सिंह...
नूंह(अनिल मोहनिया): नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के समय हुई हिंसा के बाद आज पहली बार एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने किया मौके का निरीक्षण। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में एल नरसिम्हा रेड्डी पूर्व चीफ जस्टिस पटना हाई कोर्ट एंड पूर्व चेयरमैन कैट दिल्ली,राजपाल सिंह पूर्व आईपीएस हरियाणा कैडर,ओपी व्यास अधिवक्ता एंड पूर्व जॉइंट रजिस्ट्रार(लॉ)NHRC, संजीव नायक सीनियर जॉर्नलिस्ट,भावना बजाज अधिवक्ता एंड पूर्व कंसलटेंट NCPCR का एक दल नूंह के सर्किट हाउस पहुंचा। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने सबसे पहले नूंह जिले के डीसी और एसपी से 31 जुलाई की हिंसा के बारे में पूरी जानकारी ली।
कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि 31 जुलाई को नूंह में हिंसा हुई वह सब हमने दिल्ली में बैठकर देखा आज उसी हिंसा वाली जगह को हम देखने के लिए आए हैं। यहां पर हमने अधिकारियों से बातचीत की है। इसके बाद हिंसा वाली जगह का भी निरीक्षण किया है और जिन लोगों का हिंसा में नुकसान हुआ है, उन लोगों से भी बातचीत की है। इसके अलावा एक एडवोकेट के प्रतिनिधिमंडल से भी बातचीत की गई है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि 31 जुलाई की हिंसा में काफी लोगों की संपत्ति का बहुत नुकसान हुआ है। इसके अलावा छह लोगों की इस पूरे हिंसा के समय मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग एक जिम्मेवार नागरिक संगठन के रूप में यहां पर आए हैं। हमने यहां पर हिंसा वाली जगह का निरीक्षण किया है और अधिकारियों के साथ-साथ लोगों से भी बातचीत की गई है।
उन्होंने कहा हा कि प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने से पहले 2 से 3 बार शांति कमेटी के साथ पुलिस की बैठक भी हुई थी। इसके बाद बैठक में पुलिस को बताया गया था कि इस बार यात्रा के समय थोड़ा लोगों में तनाव है, लेकिन पुलिस इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और यह पूरा घटनाक्रम हो गया। कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया गया है। वह किसी काम का नहीं है। 2 महीने का समय हो चुका है घटनाक्रम को,लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई भी मुआवजा नहीं मिला है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैने जिले के डीसी को भी इस बारे में फटकार लगाई है। इस तरह की इमरजेंसी के समय लोगों को सरकार की तरफ से सहायता राशि जल्द से जल्द देनी चाहिए थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
Related Story

हरियाणावासियों को जमीन और फ्लैट खरीदने का बड़ा मौका, यहां देखें पूरी डिटेल

पानीपत में खौफनाक घटना, प्राइवेट पार्ट में हवा भरता रहा दोस्त, मजाक-मजाक में चली गई युवक की जान

जाट आंदोलन में कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का केस; CBI ऑफिस पहुंचे खाप प्रतिनिधि, मामले की...

एक्शन में डीसी, मानसून से पहले जल निकासी प्रबंधों का लिया जायजा

नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता- डीसी अजय कुमार

हरियाणा का एक और जवान Naveen Sheoran शहीद, एक हादसे ने छीन ली जिंदगी

छात्रा को अगवा कर चलती कार में किया Rape, 2 बार बनाया शिकार...आरोपी सड़कों पर घूमाते रहे कार

'कायराना हरकत से पहले सौ बार सोचेगा पाक', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले विनय नरवाल के पिता

हरियाणा विस अध्यक्ष ने गठित की विधान सभा की 5 और कमेटियां, अधिसूचना की जारी

नूंह में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने ऑटो को बुरी तरह कुचला, महिला समेत 2 की मौत