Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Jun, 2023 12:00 AM

लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से बना दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे जिसने मेवात इलाके की तस्वीर बदलने में अहम योगदान माना जा रहा है। गांव महू के पास दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे का पुल बुधवार शाम को अचानक टूट कर नीचे गिरने लगा।
फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से बना दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे जिसने मेवात इलाके की तस्वीर बदलने में अहम योगदान माना जा रहा है। गांव महू के पास दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे का पुल बुधवार शाम को अचानक टूट कर नीचे गिरने लगा। जैसे लोगों ने पुल को टूटते हुए देखा लोगों में इसको लेकर अफरा तफरी सी मच गई। लोगों ने कहा की अगर शीघ्र इस पर ध्यान नहीं दिया तो इससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुल को टूटते देख गांव के लोग दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे को बनाने वाली कंपनी और ठेकेदारों को कोसते नजर आए। लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा महू गांव के पुल में घटिया किस्म की सामग्री लगाई गई है जिसका परिणाम स्वरूप चार-पांच माह के अंदर ही पल टूट कर गिरने लगा है। ज्ञात रहे कि 12 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। महू गांव के जफरू, समसू, आजाद मोहम्मद, फारुख आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सप्रेस वे को बनाने वाली कंपनी और ठेकेदारों ने मिलकर अपनी जेब भरने के लिए अधिक मुनाफा कमाने के चलते म महू गांव के पुल में घटिया किस्म के सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिससे यह पुल अभी से टूटने लगा है। टूट कर नीचे गिर रहे पुल से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुल को टूटा हुआ देख गांव के लोग अब इस पुल के नीचे से डर डर कर निकल रहे हैं।