Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jul, 2022 06:15 PM

यमुनानगर जिले के कस्बा साढौरा के गांव कनिपला में आज दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो लोगों ने महिला को कूंए में फेंक कर...
यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर जिले के कस्बा साढौरा के गांव कनिपला में आज दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो लोगों ने महिला को कूंए में फेंक कर ईंटें मारकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कूएं से बाहर निकाला और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मृतका महिला निर्मला का शव कनिपला के कूंए में पडा हुआ मिला। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि आज सुबह दो युवक इस महिला को खींच कर अपने साथ कूएं की तरफ ले जा रहे थे और बाद में इन लोगों ने महिला को कूएं में धक्का देने के बाद उस पर ईटों से भी हमला किया है। बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा थी और उसके पति की मौत हो चुकी है। महिला अपने बच्चों के साथ इस्माइलपुर में ही रह रही थी लेकिन हमलाकर कौन थे। अभी उनके बारे में पता नहीं चल पाया है। जबकि पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कूंए से बाहर निकाला। हालांकि महिला की हत्या क्यों की गई उसको लेकर पुलिस आसपास के लेागों से भी पूछताछ कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)