Edited By Manisha rana, Updated: 29 Nov, 2023 03:53 PM

रेवाड़ी जिले के तीन युवकों को राजस्थान में गोली मारने का मामला सामने आया है। अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक को दो गोलियां लग गई जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
रेवाड़ी (महेंद्र) : रेवाड़ी जिले के तीन युवकों को राजस्थान में गोली मारने का मामला सामने आया है। अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक को दो गोलियां लग गई जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि डीजे पर नाचने वक्त तीनों को गोली मारी गई। दोनों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गांव गढ़ी निवासी 20 वर्षीय अमन, 25 वर्षीय विकास और 26 वर्षीय नवीन अपने गांव के अन्य साथियों के साथ राजस्थान के अलवर जिले में कोटकासिम कस्बा में पड़ने वाले गांव मतलवास में बारात में गए थे। रात के वक्त डीजे पर नाचते समय झगड़ा हुआ और एक शख्स ने कई राउंड फायर करते हुए तीनों को गोली मार दी। तीनों को दो-दो गोली लगी हैं।
घायल विकास की 15 दिसंबर को होनी है शादी
छाती में गोली लगने की वजह अमन की मौत हो गई। जबकि विकास व नवीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विकास को एक हाथ और दूसरी कंधे में गोली लगी हुई है। वहीं नवीन की छाती के पास और पीठ पर गोली के छरें लगे हुए हैं। गांव गढ़ी के लोगों ने बताया कि मृतक अमन की अगले साल फरवरी में और घायल विकास की अगले महीने 15 दिसंबर को शादी होनी है।
गोली चलने के बाद पूरे गांव में फैली दहशत
शादी समारोह के बीच गोली चलने के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि तीनों युवकों को गोली किस रंजिश के चलते और किसने मारी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया। राजस्थान पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घायल विकास और नवीन को रेवाड़ी शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)