Edited By Manisha rana, Updated: 10 Apr, 2025 08:03 AM

बहादुरगढ़ में अवैध पीवीसी मार्केट में बुधवार को एक बार फिर से भीषण आग लगने का मामला सामने आया है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में अवैध पीवीसी मार्केट में बुधवार को एक बार फिर से भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पा लिया है, लेकिन उसके बावजूद आग रह रह कर धधक रही है। अवैध पीवीसी मार्केट में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ के बलौर गांव से सिद्धिपूर लोवा जाने वाली सड़क पर प्लास्टिक वेस्ट को अवैध तरीके से डंप करने, सैगरीगेट करने और रीसाइकिल करने का काम पिछले लंबे समय से किया जा रहा था। यहां करीब 6 महीने पहले भी भीषण आग लगी थी। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम को करीब 3 दिन से ज्यादा का समय लगा था।

एक बार फिर से इस अवैध पीवीसी मार्केट में आग लगी है। जो आग तेजी से फैलती जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर है। मामले की जांच की जा रही है। आग पर काबू पाने के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं। दिल्ली, रोहतक और झज्जर से भी दमकल विभाग ने गाड़ियां बुलवाई हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है। ऐसे में देखना होगा कि दमकल विभाग इस आग पर कब तक काबू पाने में सफल हो पता है।
बता दें कि बहादुरगढ़ शहर के आस-पास इस तरह की कई अवैध पीवीसी मार्केट पनप रही है। जहां प्लास्टिक समेत कई अन्य ज्वलनशील पदार्थों को डंप करने, प्लास्टिक का दाना बनाने और प्लास्टिक की पिसाई करने का काम किया जाता है। हालांकि बहादुरगढ़ नगर परिषद इनके खिलाफ प्रशासन को एफआईआर करने के लिए भी लिख चुकी है। इसके बावजूद इन्हें हटाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रशासनिक अधिकारी आगजनी की इस घटना पर फिलहाल मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)