हिसार एयरपोर्ट पर पहली बार उतरे लड़ाकू विमान, एक झलक पाने के लिए लोगों की लगी भीड़

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Feb, 2025 08:41 PM

fighter aircraft landed at hisar airport for first time crowd people gathered

हिसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली बार बुधवार को दो लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हुई। इन लड़ाकू विमानों ने सुबह से लेकर शाम तक 5 से 6 बार चक्कर लगाए। जिसकी वजह से हिसार में पहली बार विमानों की तेज आवाज गूंजती रही।

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली बार बुधवार को दो लड़ाकू विमानों की लैंडिंग हुई। इन लड़ाकू विमानों ने सुबह से लेकर शाम तक 5 से 6 बार चक्कर लगाए। जिसकी वजह से हिसार में पहली बार विमानों की तेज आवाज गूंजती रही। हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास लोग काफी देर तक विमान की झलक पाने के लिए मौजूद रहे।

 भारतीय वायु सेना हिसार एयरपोर्ट पर 4 दिन के प्रशिक्षण पर आई हुई है, जो कि आज प्रशिक्षण का दूसरा दिन है। भारतीय वायुसेना के 55 लोगों का दल हिसार के एयरपोर्ट पर पहुंचा हुआ है। इसमें सिरसा के करीब 18 वायु सेना के पायलटों का दल भी है। इस दल में अधिकतर पायलट सिरसा वायुसेना स्टेशन से हैं। इसके अलावा वायुसेना के अधिकारी भी शामिल हैं। सिरसा वायुसेना के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे है। 

PunjabKesari

पहले प्रशिक्षण क्षेत्र में दो बार ही उड़ान भरकर विमान नीचे उतर आए। नीचे उतरने के बाद विमानों को वाटर कैनन से वाटर सैल्यूट भी किया गया। शाम के समय दोबारा विमानों ने उड़ान भरकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। 

10 हजार फीट की है हवाई पट्टी

आपको बता दें की वायुसेना से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि वायुसेना एयरपोर्ट स्टेशन के अलावा विकल्प हवाई पट्टी की तलाश में रहती है। ताकि वह दुश्मन से सामना करने की स्थिति के अंदर विकल्पित रनवे का इस्तेमाल कर सकें। हिसार एयरपोर्ट अपार स्थिति में अंबाला और सिरसा एयर स्टेशन के अलावा विकल्प बन सकता है। वहीं हिसार हवाई अड्डे की 10 हजार फीट की हवाई पट्टी है। एयरपोर्ट पर करीब 7200 एकड़ जमीन मौजूद है।

PunjabKesari

फिलहाल घरेलु उड़ानें नहीं हुई शुरू

इस अड्डे को संचालित करने के लिए अभी डीएसीसी लाइसेंस मिलना बाकी है जबकि एनओसी मिल चुकी है। लाइसेंस न मिलने के कारण फिलहाल घरेलु उड़ानें यहां से शुरू नहीं हो पाई है। लेकिन जल्द ही यहां से लाइसेंस मिलने के बाद घरेलु उड़ानें उड़ानी शुरू हो जाएगी। हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने के बाद 5 राज्यों के लिए जहाज को उड़ाए जाना है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!