बहादुरगढ़ में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटी
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 Feb, 2023 08:00 PM

बहादुरगढ़ के एचएसआइआइडीसी के सेक्टर 17 स्थित फैक्ट्री संख्या 236 में भीषण आग लग गई।
बहादुरगढ़(प्रवीण): बहादुरगढ़ में एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं जूता बनाने वाली लाखों रुपए की मशीनें भी आग की भेंट चढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। मकान मालिक कहना है कि इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
बता दें कि बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 17 में स्थित एसी फुटवियर कम्पनी की है। इस कम्पनी में डिमोक नाम से जुते बनाये जाते हैं। जिसमें शुक्रवार शाम 6 बजे अचानक कंपनी से धुआं उठना शुरू हो गया। देखते ही देखते धुएं के गुबार आग की लपटों में तब्दील हो गए है। जिस वक्त कंपनी में आग लगी उस वक्त काम चल रहा था। जैसे ही कंपनी से आग की लपटें निकलना शुरू हुई तो श्रमिकों ने फैक्ट्री से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। आग कंपनी की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी।
इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। वहीं आग की लपटें तेज होने के कारण बुझा पाना मुश्किल हो रहा था,लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड़ ने काबू पाया,लेकिन आग लगने की कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस भी इस घटना की जांच में जुटी है,जिससे कारणों का पता चल सकें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

कैथल के राइस मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों रूपये की जीरी और बारदाना जलकर राख

हरियाणा में 8 साल की बच्ची बनी SHO! कुर्सी पर बैठते ही बोली ऐसी कि सभी बजाई तालियां

सदर बाजार की दुकान में लगी आग से मचा हड़कंप, तीन गाड़ियों ने पाया काबू

जींद के 8 माह के रूद्रांस का वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉडर्स में नाम दर्ज, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मकान में रखा सिलेंडर फटा, दमकल विभाग को दी सूचना पर कोई न आया.. लोगों ने खुद बुझाई आग

हरियाणा में 3 दिन लगातार बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान की भी चेतावनी...भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

बहादुरगढ़ में प्रशासन अलर्ट, गांवों में लगाए गए सायरन, मंदिर-मस्जिदों को सौंपी ये जिम्मेदारी

अंबाला में बड़ा हादसा, इको वैन ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, ड्राइवर को हिरासत में लिया

शानदार पहल: बहादुरगढ़ की सरपंच ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए दी अपनी 5 साल की सैलरी

फुटवियर फैक्टरी में भीषण आग, 15 गाडिय़ां ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू....3 अन्य फैक्टरियां भी चपेट...